जयपुर- आखिरकार 7 घंटे बाद 9 साल के बच्चे ने जिंदगी की जंग जीत ही ली। जोबनेर थाना क्षेत्र के भोजपुरा कलां गांव में कुड़ियों का बास में 9 साल का अक्षित खेत में खेलते खेलते बोरवेल में जा गिरा। 9 साल के अक्षित ने जिंदगी और मौत के बीच 7 घंटे बिताए। 200 फीट गहरे बोरवेल में 70 फीट की गहराई में फंसा रहा। बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बड़ी मशक्त के बाद बच्चे को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां अक्षित का इलाज जारी है।
लोहे के जाल की सहायता से बच्चे को निकाला बाहर
सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम ने सयुक्त रूप से अभीयान चलाया और उसके बाद लोहे के जाल की सहायता से बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला गया। इस जाल को बच्चे के पास से उसके नीचे लेजाया गया उसके बाद उस जाल पर अक्षित को बैठाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ ने धीरे- घीरे जाल को ऊपर लिया और और अक्षित को बाहर निकाला। इसके साथ ही सिविल डिफेंस तथा एनडीआरफ की टीम ने बोरवेल के नजदीक ही एक गड्ढा और खोदा गया था ताकी बच्चे को आसानी से बाहर निकाला जा सके।
जोबनेर थाना क्षेत्र के कुड़ियों का बास में अक्षित गर्मियों की छुट्टीयों में मामा के घर आया था। अक्षित खेलते खेलते खेत पर चला गया इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गया। जब वह घर वालों को दिखाई नहीं दिया तो घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की सभी अक्षित को ढुंढते हुए खेत पर पहुंचे इस दौरा बोरवेल से अक्षित की अवाज सुनाई दी जिसके बाद हादसे का पता चला और अक्षित को बाहर निकाला गया।