Gadgets News Hindi: मोदी सरकार नित नये सरप्राइज भारतीय जनता को देती रही है। अब मोबाइल पर वीडियो देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, मोदी सरकार ऐसे यूजर्स की सुविधा के लिए डायरेक्ट टू मोबाइल टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है। इस D2M तकनीक में बिना किसी सिम या इंटरनेट के आप सीधे मोबाइल (Gadgets News Hindi) पर लाइव टीवी देख सकेंगे। यानी ना कोई डीटीएच ना कोई केबल टीवी लगाने की जरूरत होगी। इस टेक्नोलॉजी पर पर लंबे वक्त से दूरसंचार विभाग (DoT) की तकनीकी शाखा दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (TEC) काम कर रही है। हाल ही में एजेंसी ने डायरेक्ट टू मोबाइल पर अपना फाइनल ड्रॉफ्ट सरकार को सौंप दिया है। इसमें मोबाइल और टीवी इंडस्ट्री के नाम चीन लोगों की राय भी ली गई है।
यह भी पढ़ें: Budget 2024: क्या है Deep Tech जिसके लिए सरकार देगी 1 लाख करोड़ रुपये
क्या है D2M टेक्नोलॉजी?
भारत में मोबाइल पर लाइव टीवी और वीडियो देखने की डिमांड तेजी से बढ़ी हैं। आजकल लोग केबल टीवी में कम रुचि रखते है। मोबाइल पर ओटीटी और यूट्यूब के कारण लोगों को सारा मनोरंजन अपने स्मार्टफोन पर ही मांगता है। ऐसे में पीएम मोदी की आधुनिक सोच ने डी टू एम तकनीक को जन्म दिया। इस तकनीक में बिना किसी एक्सटर्नल एंटीना या फिर सेटअप बॉक्स की मदद से सीधे मोबाइल पर लाइव टीवी या वीडियो देखे जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए मोबाइल फोन में एक खास एंटीना लगाया जाएगा, जिसकी मदद से सीधे मोबाइल पर वीडियो या टीवी बिना इंटरनेट के चल सकेंगे। इस मामले में एक इंटरनल टीईसी समिति डी2एम पर अपनी रिपोर्ट सरकार को दे चुकी है। भारत में जल्द ही आपको ये तकनीक देखने को मिल सकती है।
बिन नेट वीडियो कैसे चलेंगे?
डी2एम ब्रॉडकास्टिंग टेक्नोलॉजी को सांख्य लैब्स और आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित किया गया है। सीधी बात करें तो यह एफएम रेडियो के जैसे ही काम करती है। मतलब वीडियो, ऑडियो और डेटा सिग्नल को सीधे मोबाइल और स्मार्ट उपकरणों पर प्रसारित करने के लिए टेरेस्ट्रियल टेलीकम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक ब्रॉडकास्टर द्वारा सुझाए गए स्पेक्ट्रम का उपयोग करते हुए आपको मोबाइल पर बिना इंटरनेट के वीडियो दिखाना संभव हो सका है। ग्रामीण इलाकों में यह तकनीक काफी कारगर साबित होगी। साथ ही सेना के लिए दुर्गम इलाकों में ये तकनीक संजीवनी साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Warning: हैकर्स के टारगेट पर Windows 10 और 11 यूजर्स, मोदी सरकार ने चेताया!
मोबाइल में क्या होंगे बदलाव?
जैसा कि आपको मालूम है कि यह एक नई बिल्कुल ही नई टेक्नोलॉजी है। ऐसे में फोन पर लाइव टीवी देखने के लिए मोबाइल फोन के हार्डवेयर में कुछ बदलाव करने होंगे। यानी आपके पुराने मोबाइल में ये तकनीक काम नहीं करेंगी। मोबाइल पर इसका लाभ लेने के लिए आपको नई तकनीक का फोन खरीदना होगा। इसी बात पर स्मार्टफोन निर्माता सवाल उठा रहे हैं। मोबाइल निर्माताओं का कहना है कि सरकार को D2M टेक्नोलॉजी को लागू करने में इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए। बल्कि इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करना ज्यादा सही रहेगा।