हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- चुनावों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नाखून पर बनाया जाएगा लेजर स्पॉट, ईवीएम में लगेगा कैमरा
- एनआईए की जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों के 15 ठिकानों पर छापेमारी
- गूगल सीईओ पिचई ने बेचा अपना घर, पिता हुए भावुक
- जंतर-मंतर पर आज होगी खाप महापंचायत, फैसला हो सकता है घातक
- 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट
- राजस्थान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी के पीछे अफगानिस्तान-पाकिस्तान का कनेक्शन
- आईपीएल के 16वें सीजन का आखिरी डबल हेडर मुकाबला आज
- लाहौर हाइकोर्ट से इमरान को मिली राहत, पीटीआई के समर्थकों को रिहा करने के दिए आदेश
- क्रैश हुए लड़ाकू विमान मिग-21 फाइटर की उड़ान पर रोक
- एनआईए ने लारेंस बिश्नोई के करीबी युद्धवीर सिंह को किया गिरफ्तार
1. चुनावों में होने वाली हेराफेरी को रोकने के लिए इस बार चुनाव आयोग ने तैयारी कर ली है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में फर्जीवाड़े पर लगाम लग सकेगी। इसके लिए इलेक्शन कमीशन नई तकनीक का सहारा लेने जा रहा है। इस बार वोटिंग के बाद नाखून पर स्याही की बजाय लेजर का इस्तेमाल होगा जिसे हटाया नहीं जा सकेगा। साथ ही ईवीएम मशीन में कैमरा भी लगाया जाएगा जो वोटर की फोटो खींचेगा।
2. शनिवार को जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने आतंकी संगठन जमीयत-ए-इस्लामी के ठिकानों सहित 15 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी में डिजिटल डिवाइस, मोबाइल, लैपटॉप सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों पर टीमों ने दबिश की।
3. गूगल सीईओ सुंदर पिचई ने अपना पुश्तैनी घर बेच दिया है। उनका यह घर चेन्नई में स्थित है। पिचई का यह घर तमिल एक्टर और डायरेक्टर सी. मणिकनंदन ने खरीदा है। पिचई के पिता उन्हें घर के कागज सौंपते समय भावुक हो गए। सुंदर पिचई का बचपन इसी घर में बीता था और सुंदर के पिता आरएस पिचई की यह पहली प्रॉपर्टी थी।
4. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का आज 29वां दिन है। 1 महीने तक चलने वाले धरने के बाद भी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस कार्रवाई के लिए दिया गया अल्टीमेटम पूरा हो गया है। बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आज यूपी, हरियाणा के खाप प्रतिनिधि पहुंचकर महापंचायत करेंगे। पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि जब भी हमारे बुजुर्ग फैसला लेते है वो बड़ा होता है।
5. सीबीआई ने 39 साल पुराने मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। 1984 के सिख विरोधी दंगो के मामले में सीबीआई ने एक स्पेशल कोर्ट के समक्ष दाखिल चार्जशीट में कहा कि टाइटलर ने पुल बंगश गुरुद्वारा आजाद मार्केट में एकत्र भीड़ को उकसाने का काम किया था। जिसमें गुरुद्वारे को जलाने के साथ ही ठाकुर सिंह, बादल सिंह और गुरु चरण सिंह की हत्या कर दी गई थी।
6. राजस्थान से लगने वाली पाकिस्तानी सीमा पर लगातार ड्रोन से हेरोइन तस्करी हो रही है। इसके पीछे अफगानिस्तान-पाकिस्तान का हाथ है। अफगानिस्तान पाकिस्तान को सस्ते में हेरोइन बेचता है। पहले पंजाब बॉर्डर पर तस्करी की जाती थी लेकिन वहां सख्ती होने से अब राजस्थान बॉर्डर पर तस्करी होने लगी है। इसके लिए उच्च तकनीक का ड्रोन इस्तेमाल किया जाता है। बिना आवाज वाला ड्रोन चुपके से आकर ड्रग्स गिरा जाता है।
7. आईपीएल के 16वें सीजन में आज 21 मई को ग्रुप स्टेज के आखिरी डबल हैडर मुकाबले होंगे। रविवार को पहला मुकाबला वानखेड़े पर मुंबई-हैदराबाद के बीच दोपहर 3.30 बजे होगा। वहीं दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु और गुजरात की टीम का आमना सामना होगा। इन दोनों मुकाबलों से प्लेऑफ की टीम तय होगी।
8. पाकिस्तान में इमरान खान और सरकार के बीच गेम चल रहा है। जिसमें कभी इमरान पर कार्रवाई होती है तो कभी राहत मिलती है। शनिवार को लाहौर हाइकोर्ट ने पीटीआई के 123 कार्यकर्ताओं की रिहाई के आदेश देकर इमरान खान को राहत की खबर सुनाई है। पीटीआई नेता फारुख हबीब ने हाइकोर्ट में गिरफ्तार किए गए समर्थकों की रिहाई के लिए याचिका दायर की थी। उस याचिका के तहत सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने पीटीआई कार्यकर्ताओं को रिहा करने के आदेश दे दिए है।
9. राजस्थान में 8 मई को हनुमानगढ़ जिले के गावं में लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया था जिसमें 3 महिलाओं की मौत हुई थी। इस फाइटर जेट मिग-21 की उड़ान पर रोक लगा दी गई है। क्रैश हुए मिग-21 की जांच पूरी होने तक पूरे बेड़े की उड़ान पर रोक लगाई गई है। एयरफोर्स के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की वजहों का पता लगने तक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे।
10. लंबे समय से जांच एजेंसियों की गिरफ्त से बचता हुआ गैंगस्टर युद्धवीर सिंह उर्फ साधू को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। साधू विदेश भागने की फिराक में था लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के करीबी युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ शुरु कर दी है। साधू लारेंस बिश्नोई के इशारे पर हथियारों की तस्करी करता था।