लोकप्रियता के मामले में भारत के प्रधानमंत्री में सबसे ऊपर जगह बनाई है। अमेरिकी फर्म के अनुसार 22 देशों में नेताओं की लोकप्रियता को लेकर सर्वे कराया गया जिसमें अलोकप्रिय नेताओं की संख्या अधिक रही। वहीं लोकप्रिय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉप पर रहे हैं। इस सर्वे के अनुसार जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल नेताओं में अलोकप्रिय नेता अधिक थे।
Rajiv Gandhi Death Anniversary: पिता की याद में बेटे राहुल गांधी का इमोशनल ट्वीट
मोदी की रेटिंग 78 फीसदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीयों के दिलों में तो बसते ही है उन्होनें विदेशियों के दिलों पर भी राज कर रखा है। हाल ही में अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे कराया है। इस सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी की पॉपुलरिटी अन्य नेताओं के मुकाबले अधिक है। अगर सर्वे की रेटिंग की बात करें तो मोदी की रेटिंग 78 फीसदी है। इनके बाद दूसरे नंबर पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर रहे। इन दोनों की रेटिंग 62 फीसदी रही। ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज 53 फीसदी रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
22 देशों के राष्ट्राध्यक्षों पर हुआ सर्वे
यह सर्वे अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से कराया गया। इसमें 22 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को शामिल किया गया। इस सर्वे में बताया गया कि लोकप्रिय नेताओं में पीएम मोदी पहले नंबर रहे। वहीं जापान के हिरोशिमा में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में अलोकप्रिय नेताओं की संख्या अधिक रही।