जयपुर। Railway News : आज के समय में ट्रेन का कन्फर्म टिकट पाने के लिए यात्री अच्छा खासा पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं। क्योंकि ट्रेन से सफर करना बहुत आसान व सुकूनभरा होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की तरफ से कई लोगों को ट्रेन टिकट में भारी छूट (Train Ticket Discount) दी जाती है। Indian Railways की तरफ से कई लोगों को ट्रेन टिकट पर 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट (75% Discount on Train Ticket) दिया जाता है। ऐसे में आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
रेलवे इन लोगों को देता है कि ट्रेन टिकट पर भारी छूट
इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से जिन लोगों को ट्रेन टिकट पर भारी छूट दी जाती है उनमें विकलांग लोगों, मानसिक रूप से विकलांग और पूरी तरह से अंधे यात्री शामिल हैं। ये ऐसे लोग होते हैं जो बिना किसी मदद के यात्रा नहीं कर सकते। रेलवे की तरफ से इस तरह के यात्रियों को जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी में 75 प्रतिशत की टिकट कीमत में छूट (Train Ticket 75% Discount) मिलती है। इसके अलाव सेकेंड और फर्स्ट एसी में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत तक टिकट कीमत (Train Ticket 50% Discount) में छूट मिलती है।
यह भी पढ़ें: Batman in Train: रात को ट्रेन में सफर करते समय आ सकता है बैटमैन
इन ट्रेनों में मिलती है टिकट पर भारी छूट
इसके अलावा उपरोक्त तरह के लोग शताब्दी या राजधानी ट्रेनों में यात्रा करते हैं तो उन्हें प्रकार के ट्रेन टिकट पर 25% की छूट (Train Ticket 25% Discount) दी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि उपरोक्त तरह के विकलांग या दिव्यांग यात्रियों के साथ ट्रेन से यात्रा करने वाले साथी यात्री को भी समान छूट मिलती है।
रोगियों को भी मिलती है ट्रेन टिकट पर छूट
भारतीय रेलवे की तरफ से टीबी, किडनी, कैंसर रोगियों और गैर-संचारी रोगों से पीड़ित लोगों को भी ट्रेन टिक पर भारी छूट (Train Ticket Discount for Patients) दी जाती है। इतना ही नहीं बल्कि इस सूची में हृदय रोग से पीड़ित मरीज भी जुड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Khatu Shyamji Trains : खाटू श्यामजी के लिए चलती है 30 ट्रेनें, जानिए समय और दिन
ऐसे लोगों को भी मिलती है ट्रेन टिकट पर छूट
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से छात्रों, युद्ध विधवाओं, IPKF विधवाओं, कारगिल शहीदों की विधवाओं, आतंकवादियों और चरमपंथियों के खिलाफ लड़ते हुए शहीद हुए रक्षा कर्मियों की विधवाओं, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों, श्रम पुरस्कार विजेता औद्योगिक श्रमिकों, आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद पुलिसकर्मियों की विधवाओं, पुलिस पदक पुरस्कार विजेताओं, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोचों और खिलाड़ियों को भी ट्रेन टिकट पर काफी छूट दी जाती है।