Aadhaar Card Free Update 2024: केंद्र सरकार ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। सरकार ने पहले ये तारीख 14 मार्च तय की थी लेकिन अब इसे 3 महीने यानि जून तक बढ़ा दिया गया है। अब आम जनता 3 महीने तक मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट करवा सकती है।
3 महीने तक होगा अपडेट (Aadhaar Card Free Update 2024)
यह खबर उन लोगों के लिए है, जिन्होंने दस साल से ज्यादा समय पहले अपना आधार कार्ड (Aadhaar Cad) बनवाया था और उसमें कई प्रकार की जानकारी अपडेट नहीं की है। अगर वे अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो बिना कोई शुल्क दिए ऐसा कर सकते हैं।
मुफ्त में होग अपडेट (Aadhaar Card Free Update 2024)
सोशल मीडिया एक्स पर यूआईडीएआई पोस्ट के मुताबिक, UIDAI ने मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा 14 जून 2024 तक बढ़ाने के बारे में जानकारी दी है। सभी यूजर्स 14 जून 2024 तक आधार को फ्री में अपडेट करवा सकते हैं और यह मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Dugdh Sambal Yojana: भजनलाल सरकार ने दुग्ध उत्पादकों के खाते में डाले 36 करोड़ रुपए, SMS देखकर खिले उठे चेहरे
जानें अपडेट करने की पूरी प्रकिया (Aadhaar Card Free Update 2024)
सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग करें।
इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और डिटेल सहीं हैं तो टिक करें।
जानकारी गलत मिलने पर सही डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
दस्तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जाएगा।
मुफ्त सेवा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही मिलेगी।
CSC सेंटर्स पर 50 रुपये का भुगतान करना होगा।