जयपुर। Car Seat Belt Secret Button : आज के समय में कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहनना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इसकी वजह से दुर्घटना होने पर लोगों की जान बच जाती है। लेकिन, कार की सीट बेल्ट से जुड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण बात है जिसके बारे में कई लोगों पता नहीं होता। यह एक बड़ा राज है जो कार चलाने वालों के सामने होता है लेकिन उस उनकी नजर नहीं पड़ती। यह राज कार की सीट बेल्ट पर लगा एक खुफिया बटन (Car Seat Belt Secret Button) है जो बेहद काम का है।
यह भी पढ़ें: Career in Chef: शेफ बनकर कमाएं नाम और पैसा
बहुत काम का है कार की सीट बेल्ट पर लगा बटन
आपको बता दें कि टिकटॉक पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, कार की सीट बेल्ट पर लगे इस बटन (Car Seat Belt Button reason) से संबंधित जानकारी दी गई है। हालांकि, इस बटन का काम बहुत ही आम और आसान है। क्योंकि इसके बारे में आसानी से सोचा जा सकता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये कार की सीट बेल्ट पर लगा यह बटन सीट बेल्ट पर लगे बकल को पीछे जाने से रोकता है।
यह भी पढ़ें: Career in Blogging: आज ही शुरु करें ब्लॉगिंग, खूब बरसेगा पैसा
सीट बेल्ट पर लगे बटन का विशेष काम
दरअसल, कार की सीट बेल्ट पर एक बकल लगा होता है ऐसे में अब सीट पर बैठा व्यक्ति बगल में लगी सीट बेल्ट को अपनी ओर खींचता है और बकल को साइड में बने खांचे में फिट कर देता है। इसके बाद जब बकल वापस निकाला जाता है तो वो ढीला हो जाता है। इसके बाद बेल्ट पर खिसकते हुए नीचे की ओर जाती है। ऐसे में उसको बार-बार ऊपर करने में असुविधा ना हो इसी कारण सीट बेल्ट पर ये छोटा सा बटन दिया जाता है। यह बटन दबता नहीं जिससें इससे बकल पीछे की तरफ जाने से रुक जाता है और आगे की ओर ही टिका रहता है। इस कारण सीट बेल्ट बांधने वाले को असुविधा नहीं होती है। इस वजह से बकल को आगे रखा जा सकता है।