RBSE 10वीं और 12 वीं कला संकाय के छात्रों के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard rajasthan gov in पर बहुत जल्द 10वीं और 12 वीं बोर्ड 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित करने वाला है। इस रिजल्ट के जारी होने के साथ ही छात्र अपने रिजल्ट को देख पाएंगे। वे अपना रोल नंबर वेबसाइट पर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
अप्रैल में हुई थी परीक्षा
राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 10 वीं बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल में 16 से 13 तक आयोजित की गई थी। वहीं 12 कक्षा की 9 मार्च से 12 अप्रैल तक थी। बोर्ड कुछ दिन पहले ही 8वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है।
ये मिलेंगी जानकारी
बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट की जानकारी चेक करने वाले छात्रों को वहां पर अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद उसे साइट पर माक्र्स के साथ स्कूल कोड, सेंटर कोड, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, छात्र का नाम और जन्म तिथि जैसी कई जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी। जिसकी वे काॅपी प्राप्त कर सकते हैं।