भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की नार्को टेस्ट की चुनौती को पहलवानों ने स्वीकार लिया है। बृजभूषण ने कहा कि वो नार्को टेस्ट के लिए तैयार है अगर उनके साथ बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी नार्को टेस्ट कराया जाए। बृजभूषण की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए पहलवानों ने कहा कि हम भी तैयार है। नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो ताकि सारे सवाल जवाबों को पूरा देश सुन सके।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी ने बदल डाला बरसों पुराना रिवाज, नियम तोड़कर किया वेलकम
भाजपा सासंद और रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण के चैलेंज को सोमवार को पहलवानों ने स्वीकार लिया है। बजरंग पूनिया ने कहा कि अगर फेडरेशन के घोटाले गिनने है तो हम किसी भी टेस्ट के लिए तैयार है लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। बजरंग पूनिया ने कहा कि जिन लड़कियों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत की है, वह भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोच विनोद तोमर, जितेंद्र और धीरेंद्र का भी नार्को टेस्ट कराने की मांग की है।
बृजभूषण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट किया था कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाइ डिटेक्टर करवाने के लिए तैयार हूं मेरी शर्त है कि मेरे साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का भी ये टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे और मैं उनको वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं।
नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर होने लगा विरोध, राहुल बोले तारीख और इंसान दोनों गलत
23 मई को पहलवान निकालेंगे कैंडल मार्च
21 मई को पहलवानों की ओर से बृजभूषण की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन पूरा नहीं हुआ। इसी के चलते रविवार को खाप प्रतिनिधियों की महापंचायत की गई। इस पंचायत में बृजभूषण के खिलाफ जांच और गिरफ्तारी को लेकर कैंडल मार्च निकालने का फैसला लिया गया। 23 मई को इंडिया गेट पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे।