जी- जी कहते-कहते भारत की जीभ सूख गई। फिर भी पड़ोसी देश चीन, पाकिस्तान अपनी अनर्गल भारत विरोधी बयान बाजी से बाज नहीं आ रहे।
कभी अरुणाचलप्रदेश तो कभी कश्मीर चीन को तो बस बहाना चाहिए। भारत के काम में अड़ंगा डालने का। इस जी-20 बैठक में चीन ने हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। उसका कहना है कि वह जी-20 बैठक का पूरी तरह से विरोध करता है। भारत में भी चीन के बयान पर आपत्ति जताई है। ऐसे बेबुनियादी बयान पर भारत ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र में बैठके आयोजित करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।
कश्मीर के गुलदस्ते की महक नहीं उठा पाएंगे विदेशी मेहमान
जी-20 की बैठक में सम्मिलित होने वाले मेहमानों को पहले कश्मीर का गुलदस्ता गुलमर्ग दिखाने का प्रोग्राम था। लेकिन एनआईए ने रविवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर मोहम्मद उबैद मलिक को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से विदेशी मेहमानों को गुलमर्ग ले जाने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के नापाक इरादे और पाकिस्तान की धमकी, मीटिंग शांति से ना होने देने की धमकी भी, सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े किए हुए हैं। जांच में सामने आया कि उबैद कुपवाड़ा का रहने वाला है।
वह जैश कमांडर को सीक्रेट इंफॉर्मेशन के अलावा सुरक्षा बलों के मूवमेंट की जानकारी भेज रहा था।
जी-20 की तैयारियों और बैठकों के चलते वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जी-20 की बैठक शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 से 24 मई तक यह बैठक होनी है। इसी के चलते यहां एनएसजी और मरीन कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे और निगरानी करेंगे। इसके साथ ही पुलिस और अर्धसैनिक बल भी यहां तैनात रहेंगे।
इसी बीच g20 श्रीनगर में आज विदेशी मेहमान पहुंच चुके हैं। वे डलहौजी की सैर कर रहे हैं। वहां की फेमस शिकारा नाव में बैठकर वे रमणीय स्थल का आनंद ले रहे हैं। इन मेहमानों के साथ साउथ के एक्टर राम चरण तेजा भी श्रीनगर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा यहां कुछ जादू है। इससे पहले भी वे यहां आ चुके हैं। शहर के साथ-साथ उन्होंने सोनमर्ग, गुलबर्ग की तारीफ की और डेलिगेट्स के साथ अपनी फिल्म ट्रिपल आर, RRR के मशहूर गाने नाटू- नाटू पर डांस किया।
भारत का बयान
भारत कश्मीर में टूरिज्म वर्किंग ग्रुप बढ़ाना चाहता है। g20 इंडियन प्रेसिडेंट के चीफ कोआर्डिनेटर हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा। इस मीटिंग में शामिल होने वाले डेलिगेट्स यहां आकर देख सकेंगे की धरती पर स्वर्ग कैसा होता है?
इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो तीन दिवसीय विजिट पर पाकिस्तान अधिकृत पीओके पहुंच गए हैं
लोकल फॉर वोकल
भारत सरकार चाहती है कि अन्य राज्यों की तरह जम्मू कश्मीर का टूरिज्म भी बढ़े। लोकल फॉर वोकल के साथ-साथ यहां की टूरिज्म इकोनामी को भी बूस्ट मिले। जम्मू कश्मीर में विकास की बहुत संभावनाएं है। ड्राई फ्रूट्स, पश्मीना शॉल, हैंडलूम इंडस्ट्री के साथ-साथ बहुत से दर्शनीय स्थल यहां बहुतायत में विकास के नए मार्ग खोल सकते हैं।
वहां के स्थानीय एडमिनिस्ट्रेशन को पूरा भरोसा है कि इस मीटिंग के बाद लोकल इकोनामी और पर्यटन को बूस्ट मिलेगा।
आपको बता दें, धारा 370 हटने के साथ ही बहुत से देशों ने यहां विदेशी निवेश की मंजूरी भी दी है। इनमें मुस्लिम देश सऊदी अरब जैसे देश भी शामिल है। आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं। कि जी-20 बैठक के बाद कश्मीर की दिशा और दशा बदलने वाली है।