Lok Sabha Chunav 2024: देशभर में लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया ।पिछले दो बार के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल कर केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही है। चुनाव में इस बार 97 करोड़ वोटर्स मतदान का इस्तेमाल करें और इस बार 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। जबकि 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा.राजस्थान में विधानसभा की एक सीट पर चुनाव लोकसभा चनुावों के साथ करने का फैसला किया है। महेंद्रजीत मालवीय के आने के कारण यह सीट खाली हुई थी।
26 सीटों पर उपचुनाव होंगे
4 राज्यों में विधानसभा चुनाव का भी ऐलान
01 पहला चरण 19 अप्रैल 102 सीट
02 दूसरा चरण 26 अप्रैल 89 सीट
03 तीसरा चरण 7 मई 94 सीट
04 चौथा चरण 13 मई 96 सीट
05 पांचवा चरण 20 मई 49 सीट
06 छठा चरण 25 मई 57 सीट
07 सांतवा चरण 1 जून 57 सीट
मतदान का परिणाम 5 जून
यह भी पढ़े: Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: दो बार से कांग्रेस जीरो! BJP की रहेगी हैट्रिक पर नजर