प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पीएम मोदी सिडनी के कुडोस बैंक एरिना में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने सिडनी के ओलंपिक पार्क में स्थित स्टेडियम में 20 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि सिडनी में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों से जुड़कर खुशी हुई। सिडनी में पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहे। सिडनी में मोदी के पहुंचते ही वहां मौजूद भारतीयों ने गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय और मोदी-मोदी के जमकर नारे लगाए। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मोदी का भव्य स्वागत किया गया। मोदी के वेलकम में एयरक्राफ्ट की मदद से सिडनी में आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी का कांग्रेस पर तंज कहा बर्बाद ए गुलिस्तान करने को, सिर्फ एक ही उल्लू काफी
बरसों पुराना सपना किया पूरा
सिडनी के एक मार्केट में भारतीयों की बड़ी संख्या में दुकानें है। 2015 में मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्रस्ताव पारित किया गया था कि उस जगह का नाम लिटिल इंडिया रखा जाए लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज जब प्रधानमंत्री मोदी वहां पहुंचे तो सिडनी के लोगो के चेहरों पर खुशी नजर आई। पीएम मोदी के साथ पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद थे। इस दौरान मोदी और अल्बनीज ने सिडनी के सामुदायिक कार्यक्रम में द लिटिल इंडिया गेटवे की भी आधारशिला रखी। सिडनी के लोगों का बरसों पुराना सपना पूरा किया।
पीएम मोदी ने सिडनी में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का पुराना संबंध रहा है। उन्होनें कहा कि सालों से हमें क्रिकेट ने जोड़े रखा है, लेकिन अब हमें टेनिस और फिल्में भी जोड़ रही हैं। भारत की विविधता को ऑस्ट्रेलिया ने खुले दिल से स्वीकारा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा वेलकम मोदी का हुआ मैनें वैसा अब तक किसी का नहीं हुआ है। उन्होनें कहा कि मैनें आखिरी बार इस मंच पर ब्रूस स्प्रिंगस्टीन देखा था जिनका स्वागत मोदी की तरह नहीं हुआ था।