अडाणी मुद्दे को लेकर मामला गंभीर होता नजर आ रहा है। विपक्षी दल अब पैदल मार्च निकाल रहा है। संसद भवन से लेकर ईडी दफ्तर तक विपक्ष के नेता नारेबाजी करते हुए मार्च निकाल रहे है। संसद में हंगामा इतना अधिक बढ़ गया कि कार्यवाही को बीच में ही रोकना पड़ा। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित की गई। अब 2 बजे बाद फिर से कार्यवाही शुरु की जाएगी।
विपक्षी दल द्वारा जब पैदल मार्च निकाली जा रही थी तो इस दौरान उनके दल को बीच में रोका गया। उन्हें सदन तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्हें ईडी निदेशक से मिलने और ज्ञापन सौंपने के लिए वहां तक नहीं जाने दिया जा रहा है। बीच रास्ते में ही विजय चौक के पास रोक दिया गया है।
वहीं कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन का कहना है कि हम हर हाल में ईडी तक पहुंच कर रहेंगे और अपनी शिकायत ईडी के सामने पेश करेंगे। उन्होनें यह भी कहा कि यह मामला सदन तक पहुंचाया जाएगा। विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल ईडी अधिकारियों से मुलाकात करने की ठान बैठा है।
उधर टीएमसी और एनसीपी ने इस मार्च से खुद को अलग कर लिया। दोनों ही इस मार्च में शामिल नहीं हो रहे है। महंगाई के मुद्दे को लेकर टीएमसी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। खबरों के मुताबिक कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि सरकार अडाणी मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने में विफल रही है।