हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- यूपीएससी 2022 के परिणामों में नारी शक्ति का दबदबा
- रंधावा के खिलाफ दर्ज नहीं हुआ मामला, निगरानी याचिका पर 30 मई को सुनवाई
- राजस्थान के अजमेर में 31 मई को मनाई जाएगी मोदी सरकार की सालगिरह
- भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर 7 जून को भाजपा करेगी सचिवालय का घेराव
- बद्रीनाथ में भूधंसाव के कारण आवागमन पर रोक, बाजार की दुकानों को हटाया, चारधाम यात्रा जारी
- प्रदेश में पहले ही दिन बदले 300 करोड़ के 2000 के नोट
- ज्ञानवापी विवाद से जुड़े 7 मामलों की सुनवाई 7 जुलाई को
- दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेता ने केजरीवाल को समर्थन देने से किया इनकार
- इमरान खान से 4 घंटे तक हुई पूछताछ, बुशरा बीबी गाड़ी में करती रही इंतजार
- आईपीएल एलिमिनेटर में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से
1. मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग 2022 के नतीजे जारी किए गए। इस बार के रिजल्ट को देखें तो 34 प्रतिशत महिलाओं ने बाजी मारी है। यूपीएससी 2022 के परिणामों मे नारी शक्ति का जलवा देखने को मिला। टॉप 5 में से पहले 4 स्थान पर लड़कियों ने जगह बनाई। पहले नंबर पर ईशिता किशोर, दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे नंबर पर उमा हराथी और चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा रही। पांचवे नंबर जाकर मयूर हजारिका ने लड़कों के नाम का खाता खोला।
2. रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर की ओर से पेश इस्तगासे पर कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। मंगलवार को अपर जिला न्यायालय क्रम-5 में रंधावा की निगरानी याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें सुखजिंदर पर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। इस दौरान अधीनस्थ कोर्ट और महावीर नगर थाने से रिकॉर्ड तलब किया गया। अगली सुनवाई 30 मई को होगी।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 21 दिन में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है। राजस्थान विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अपना फोकस राजस्थान की तरफ बढा दिया है। मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर अजमेर में सालगिरह मनाई जाएगी। अपनी 9 साल की उपलब्धियों को बताने के साथ ही जनसभा को संबोधित किया जाएगा।
4. सचिवालय से सटे योजना भवन की अलमारी में 2.31 करोड़ की नकदी मिलने से सियासी माहौल गरमा गया है। इसी के चलते भाजपा ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर 7 जून को सचिवालय का घेराव करने का ऐलान किया है। भाजपा कार्यालय में मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद किरोड़ीलाल मीणा मौजूद रहे।
5. जोशीमठ के बाद वहां से 45 किमी दूर बद्रीनाथ में भूधंसाव की खबरें सामने आ रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार मास्टर प्लान के तहत अलकनंदा रिवर फ्रंट डवलपमेंट का काम चल रहा है जिससे इमारतों की तोड़फोड़ की जा रही है। इन तोड़फोड़ के कारण ही भूधंसाव हो रहा है। इसके चलते बाजारों की दुकानों को हटाया जा रहा है और आवागमन पर भी रोक लगाई है। हालांकि चारधाम यात्रा पर कोई खतरा नहीं है। यात्रा पर धंसाव नहीं हुआ है।
6. देशभर में 23 मई से 2000 के नोट को एक्सचेंज करने की प्रक्रिया शुरु हुई। बैंकों में सुबह से ही लोगों की लंबी लाइन लगी। पहले ही दिन राजस्थान में 300 करोड़ रुपए के नोट एक्सचेंज किए गए। साथ ही 500 करोड़ रुपए से भी अधिक के 2000 के नोट बैंक खातों में जमा कराए गए। कई बैंकों में आरबीआई की गाइडलाइन का पालन नहीं करते हुए लोगों से फॉर्म भराए गए और आईडी भी मांगी गई।
7. उत्तर प्रदेश की वाराणसी कोर्ट में 7 जुलाई को ज्ञानवापी मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान ज्ञानवापी विवाद से जुड़े 7 मामलों की सुनवाई एक साथ की जाएगी। यह आदेश हिंदू पक्ष की ओर से एक साथ मामले सुने जाने की याचिका दायर किए जाने के बाद दिया।
8. केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे है। इसके लिए वो अब तक कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जहां केजरीवाल को समर्थन देने के लिए सहमति जताई वहीं दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेता इस समर्थन के खिलाफ है। मंगलवार को हुई बैठक में प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, संदीप दीक्षित शामिल हुए थे।
9. अल कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से 4 घंटे तक पूछताछ की गई। उनके साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी थी। इमरान खान से 4 घंटे तक पूछताछ की गई। उस समय बुशरा बीबी बाहर गाड़ी में बैठकर इंतजार करती रही। बुशरा बीबी को जवाबदेही कोर्ट से 31 मई तक अग्रिम जमानत मिल गई है। दोनों पर ही 5000 करोड़ पाकिस्तानी रुपए के काले धन को सफेद करने के लिए रियल स्टेट कंपनी से पैसे और जमीन लेने का आरोप है।
10. आईपीएल के 16वें सीजन में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। आज के मैच में जो टीम जीतेगी वो क्वालिफायर-2 में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम खेल से बाहर हो जाएगी। क्वालिफायर-2 अहमदाबाद में 26 मई को खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीनों मैच जीते है।