जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पायलट के मुद्दे से कांग्रेस के बड़े नेता दुरी बनाने लगे है। दरसल जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से गहलोत व पायलट के मुद्दे पर सवाल किया गया तो रंधावा जवाब देने से बचते हुए नजर आए। रंधावा से जब पायलट पर एक्शन को लेकर सवाल किया तो रंधावा ने कहा मेरे पास गहलोत और पायलट ही नहीं बल्कि और भी लीडर है। मैं इन दोनों के साथ ही प्रदेश के सभी लीडर के साथ बात कर रहा हुं। रंधावा ने इन जवाबों से साफ कर दिया है कि सचिन पायलट के मामले में एक्शन को लेकर पार्टी ने इंतजार की रणनीति अपना ली है। जब रंधावा से सचिन पायलट की यात्रा को लेकर सवाल किए तो रंधावा ने कहा यह मामला पुराना हो गया है। अब इसे छोड़ कर कोई नई बात करों।
रंधावा से पायलट मामले को लेकर बैठक आयोजित करने पर पुछा गया तो रंधावा ने साफ कर दिया की बैठक चार चुनावी राज्यों को लेकर बुलाई गई। इसके अलावा कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। दिल्ली में मलिकार्जुन खरगे द्वारा राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक ली जाएगी। रंधावा ने कहा बैठक में सभी लीडर भाग लेंगे। इस बैठक में चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।
रंधावा ने कहा मेरे पास मामला आया तो में दूंगा जवाब
पुर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने हाल ही में अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष यात्रा निकाली है। इस यात्रा दौरान पायलट ने अपनी मांगो को लेकर अल्टीमेटम भी दिया है। इस अल्टीमेटम को लेकर रंधावा ने कहा सचिन पायलट न जवाब सरकार से मांगा है तो इसका जवाब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही देंगे। मेरे पास जब मामला आएगा तो मैं जवाब दूंगा। पायलट के बैठक में आने को लेकर रंधावा ने कहा लीडर है और पार्टी ने सभी नेताओं को बुलाया है।