जम्मू-कश्मीर में चल रही जी-20 मीटिंग का आज आखिरी दिन है। 2 दिन तक कड़ी सुरक्षा के बीच बैठक का आयोजन किया गया। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप बैठक के अंतिम दिन आज जी-20 डेलीगेट्स मार्केट से खरीददारी करेंगे। मीटिंग के दूसरे दिन 23 मई को ईको टूरिज्म पर मंथन हुआ जिसमें एलजी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर जल्द ही दुनिया के टॉप 50 टूरिस्ट प्लेस में शामिल होगा।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 22 मई से 24 मई तक टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक का आज अंतिम दिन है। इस पर्यटन कार्य समूह की बैठक में 60 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं चीन, इंडोनेशिया, इजिप्ट, तुर्कीये और सऊदी अरब ने इस बैठक से दूरी बनाए रखी। इस आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारत की अध्यक्षता में होने वाली यह तीसरी जी-20 बैठक है। अरब इंफ्लुएंसर अमजद ताहा ने भारत की तारीफ करते हुए कहा यह स्विट्जरलैंड या ऑस्ट्रिया नहीं है यह भारत है। जम्मू-कश्मीर पृथ्वी पर स्वर्ग है जिसने पृथ्वी की रक्षा की है।
TOP TEN – 24 मई 2023 Morning News की ताजा खबरें
जम्मू-कश्मीर में सोमवार को जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरु हुई। पहले दिन दुल्हन की तरह सजे कश्मीर में चहल-पहल देखने को मिली। कार्यक्रम में ऑस्कर विजेता फिल्म आरआरआर के स्टार रामचरन स्टेज पर दक्षिण कोरिया के डेलिगेट्स के साथ नाटू-नाटू गाने पर थिरकते नजर आए। 37 साल बाद हुए इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 7 देशों के 60 प्रतिनिधि शामिल हुए।