केंद्र सरकार के अध्यादेश के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों से समर्थन मांग रहे है। इसके लिए वो अब तक कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुके है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने जहां केजरीवाल को समर्थन देने के लिए सहमति जताई वहीं दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेता इस समर्थन के खिलाफ है। मंगलवार को हुई बैठक में प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, संदीप दीक्षित शामिल हुए थे।
दिल्ली के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई है। इस अध्यादेश के अनुसार अधिकारियों के स्थानांतरण मामले में अंतिम निर्णय एलजी का होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अध्यादेश के विरोध में विपक्षी दलों के समर्थन के लिए उनसे मिल रहे है। मंगलवार को केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मिले। ममता बनर्जी मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को घमंड हो गया है। वे सोचते है कि हम उनके नौकर है। हमें चिंता है कि कहीं वो देश का संविधान ही न बदल दे। केवल सुप्रीम कोर्ट ही देश को बचा सकता है।
आज केजरीवाल मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आम आदमी पार्टी के समर्थन की घोषणा कर चुके है। इस सिलसिले में नीतीश कुमार दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं। खड़गे और राहुल गांधी आप पार्टी के समर्थन के लिए राजी हो गए है। वहीं मंगलवार को कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, अजय माकन, संदीप दीक्षित के साथ केजरीवाल की बैठक हुई। इस मीटिंग में दिल्ली और पंजाब के कांग्रेस नेता ने समर्थन देने से इनकार किया है। उन्होनें कहा कि वे केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ विरोध करने के पक्ष में नहीं है।