Salwar Suit Latest Design : आज के समय में सभी लड़कियां स्लिम ट्रिम दिखना चाहती हैं जिसके लिए वो कई तरह के डिजाइन वाले कपड़े ट्राई करती हैं, लेकिन फिर भी बात नहीं बनती। ऐसे में सलवार सूट ऐसी ड्रेस है जो सभी तरह की लड़कियों पर एकदम फिट बैठती है। सलवार सूट (Salwar Suit) पहनने पर लड़कियों की खूबसूरती कई गुना निखर जाती है चाहे वो किसी भी साइज की हो। ऐसे में आइए जानते हैं कि यदि आप भी एकदम स्लिम ट्रिम दिखना चाहते हैं तो कौनसी डिजाइन का सलवार सूट पहनें, आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Salwar Suit : भारत में मुस्लिमों की देन है सलवार सूट, जानिए देखते ही क्यों ललचाता है लड़कियों का मन
कट स्लीव्स पटियाला सूट (Cut Sleeves Salwar Suit)
पहला व सुंदर दिखने के लिए कट स्लीव्स पटियाला सूट एक शानदार ऑप्शन है जिसें पहनने के बाद हर लड़की बहुत ही खूबसूरत लगती है। कट स्लीव्स वाला पटियाला सूट पहनने के बाद आप पतली दिखने के साथ ही आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा। कट स्लीव्स पटियाला सूट आप छोटे प्रिंट पहनेंगी तो और भी बेहतर रहेगा।
पटियाला सूट लाइट वर्क वाला (Patiala Suit Light Work)
यदि आप आपका साइज थोड़ा हैवी है और पतली दिखने के साथ ही कम्फर्टेबल भी रहना चाहती हैं तो लाइट वर्क वाला पटियाला सूट पहन सकती हैं। यह सूट पहनने से आप क्लासी लगेंगी। लाइट वर्क पटियाला सूट आप किसी भी फेस्टिवल में अलग-अलग एक्सेसरीज के साथ पहन सकती हैं। आजकल मार्केट में पटियाला काफी सारी डिजाइन और ऑप्शन में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं।
गोटा वर्क वाला पटियाला सूट (Gota Work Patiala suit)
यदि आप स्लिम के साथ ही सुंदर भी दिखना चाहते हैं तो गोटा वर्क वाला पटियाला सूट ट्राई करें। आजकल मार्केट में कई सारी डिजाइन वाले गोट वर्क पटियाला सूट उपलब्ध हैं। पटियाला सूट दिखने में काफी अच्छे होते हैं होने के साथ ही पहनने के बाद काफी कंफर्टेबल होते हैं। इस तरीके के सूट में आप पतली भी नजर आएंगी।