Jaipur News: पूरी दुनिया इस समय जल संकट से जूंझ रही है। पानी की समस्या गर्मी आते ही भयंकर हो जाती है। भारत ही नहीं बल्कि समूची सृष्टि इस घोर कलयुग में जल संकट से दो चार हो रही है। ऐसे में जयपुर के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने (Jaipur News) मंदिर श्री रामचंद्र जी में विश्व जल दिवस के मौके पर एक संस्कारशाला का आयोजन किया। आज दिनांक 17 मार्च 2024 को जयपुर के हवामहल क्षेत्र में आयोजित किया गया ये कार्यक्रम खास तौर पर बच्चों में संस्कार पैदा करने और जल संकट से मुक्ति पाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पेश है इस कार्यक्रम पर हमारी खास रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें::Morning News E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जल संकट कैसे दूर होगा?
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, जयपुर (Divya Jyoti Jagrati Sansthan, Jaipur) द्वारा हवा महल क्षेत्र में स्थित मंदिर श्री रामचंद्र जी में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में संस्कारशाला का आयोजन किया गया। इस संस्कारशाला में बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता को भी संस्कारों की शिक्षा दी गई। साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को जल संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया।
क्या क्या कार्यक्रम प्रस्तुत हुए?
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान, जयपुर (Divya Jyoti Jagrati Sansthan, Jaipur) के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा एक नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें बच्चों में संस्कारों के प्रति माता पिता की प्रमुख जिम्मेदारी को दर्शाया गया। इस दौरान संस्थान की साध्वी लोकेशा भारती जी ने अपने विचारों के माध्यम से बताया कि जल संकट के कारण आज समाज की वीभत्स स्थिति हो गई है और पृथ्वी मां हमारी जल की जरूरत तो पूरी कर सकती है लेकिन हमारी लोभ युक्त आकांक्षाओं को नहीं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रयोगात्मक पहलुओं को समझाया।
यह भी पढ़ें: Braj Holi 2024: लड्डू-फूल से लेकर गोबर की होली तक, देखें ब्रज होली 2024 शेड्यूल
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के बारे में जान लें
(Divya Jyoti Jagrati Sansthan)
परम पावन श्री आशुतोष महाराज जी के मार्गदर्शन में स्थापित और संचालित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एक अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक-आध्यात्मिक गैर-लाभकारी संगठन है जो लाखों लोगों को लाभान्वित करने के लिए बहुआयामी सामाजिक और आध्यात्मिक पहल और कार्यक्रमों में सतत प्रयासरत है। जयपुर में सोडाला में इसका मुख्य कार्यालय है।