जयपुर। बालिका शिक्षा व सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले शिक्षाविद व पीईईओ राहोली डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका को पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में श्री नारायण मानव सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रेलवे पुलिस फोर्स की सीआई नीतू गोठवाल,अन्तरराष्ट्रीय बाॅडी बिल्डर प्रिया सिंह,श्री नारायण मानव सेवा समिति के फाउंडर चन्द्र मोहन चेहता,बबिता शर्मा,ललिता टाॅक द्वारा सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े: Morning News Epaper पढ़ने के लिए
Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने प्रधानाचार्य व पीईईओ रहते हुए बालिका शिक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है जिसके परिणामस्वरूप पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली की बालिकाऐं शैक्षणिक व सह शैक्षणिक स्तर पर सम्मानित हो रही है।
यह भी पढ़ें: Loksabha Elections 2024 : जानिए पहले और दूसरे चरण में BJP-Congress में कौन है आमने-सामने
Dr. नरूका समय समय पर गुड टच- बेड टच, बाल विवाह अभिशाप मुक्त अभियान,दहेज प्रथा मुक्त अभियान, बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर, माहवारी, स्पीक अप, सेनेटरी पेड वितरण, आपणी लाड़ो, मीना मंच आदि कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन करवा रहे है। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली की बालिकाएं आज खेलकूद, स्काउट, कला उत्सव आदि कार्यक्रमों में राज्य स्तर पर सम्मानित हो रही।
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत साक्षरता परीक्षा का आयोजन
राहोली पंचायत के अन्तर्गत नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 43 नव साक्षर प्रतिभागियों ने परीक्षा दी। नव भारत साक्षरता प्रभारी रामरूप शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी Dr.योगेन्द्र सिंह नरूका के निर्देशन में नगर,ढ़ाणी मालियान, तुम्बिपुर,बैरा ढ़ाणी, मोहनपुरा,हरियाली ढ़ाणी के परीक्षा केंद्रों पर नव साक्षरों ने परीक्षा दी।