अजमेर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को राजस्थान में सभा करने जा रहे हैं। इसको लेकर अजमेर में तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से लेकर बीजेपी संगठन के कई बड़े नेता खुद पीएम दौरे से पहले जायजा लेने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री मोदी अजमेर में भाजपा सरकार के 9 वर्ष के कार्यकाल की खुशी में कैद विश्राम स्थली पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में प्रधानमंत्री के अलावा राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
जयपुर के मालवीय नगर में चौंकाने वाली घटना! 33 साल के व्यक्ति से कराई बंगाली बाला की शादी
प्रधानमंत्री मोदी के अजमेर दौरे को लेकर मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण किया गया था । वहीं इसे लेकर बुधवार यानी आज भूमि पूजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कायड़ विश्राम स्थली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा होगी। जनसभा को लेकर बुधवार को जनसभा स्थल पर मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन किया गया है।
सोम्या गुर्जर ने किया खेला! जयपुर नगर निगम की साधारण सभा से इसलिए बनाई दूरी
अजमेर में भूमि पूजन के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जोशी ने कहा कि ऐतिहासिक कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे होने पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इसमें यशस्वी लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।