संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी बवाल जारी है। 20 राजनीतिक दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला लिया है। इनमें कांग्रेस, टीएमसी, आप पार्टी के सहित कई दल शामिल है। इन सभी दलों के संसद की नई बिल्डिंग के इनोग्रेशन का विरोध किए जाने पर पीएम मोदी ने निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सभी पक्ष-विपक्ष साथ बैठा था। इस इवेंट में सत्ता और विपक्ष दोनों ने भारत के प्रतिनिधि को सम्मान दिया।
लोकतंत्र की आत्मा क्या है, ऑस्ट्रेलिया इवेंट को देखकर समझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों जापान, ऑस्ट्रेलिया और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा कर लौटे है। 19 मई से पीएम मोदी इन तीन देशों की यात्रा के बाद गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। पालम एयरपोर्ट पर पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकतंत्र की आत्मा क्या है, सामर्थ्य क्या है यह ऑस्ट्रेलिया में हुए भारतीय इवेंट को देखकर समझा जा सकता है।
हिंदुस्तान की संस्कृति के बारे में बात करते हुए हिम्मत के साथ बात करें
पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दुनिया के देशों में जाकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात करता हूं। ये सामर्थ्य इसलिए है कि आपने पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। ऑस्ट्रेलिया में भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा इसमें ऑस्ट्रेलिया के पीएम का आना स्वाभाविक था लेकिन अन्य विपक्षी सांसद भी थे। पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान की संस्कृति के बारे में बात करते हुए हिम्मत के साथ बात कीजिए। दुनिया सुनने को आतुर है।
पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि जब कोरोना वैक्सीन विदेश भेजी तो कुछ लोगों ने कहा कि आपने वहां वैक्सीन क्यों भेजी। पापुआ न्यू गिनी के लोगों ने मेरी भाषा तो नहीं समझी लेकिन उन्होनें इशारा करके कहा कि आपने वैक्सीन भेजी तभी हम जिंदा है। वहां के लोगों की आंखों में आंसू थे।