राहुल गांधी के लंदन बयान को लेकर भारत में घमासान मचा हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही वे विदेशी दौरे पर ब्रिटेन गए हुए थे। विदेश में जाकर भारतीय लोकतंत्र की छवि खराब करने पर संसद के बजट सत्र में हंगामा हो रखा है। राहुल गांधी को संसद में माफी मांगने के लिए सभी नेता अड़े हुए है। ऐसे में राहुल गांधी के विदेश से लौटने पर सभी नेता खुश होते नजर आ रहे है।
वहीं कांग्रेस सरकार का कहना है कि राहुल गांधी ने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसकी वजह से उन्हें माफी मांगने की जरुरत पड़े। राहुल गांधी के ब्रिटेन से वापस आने की खबर सुनकर कयास लगाए जा रहे है कि वे संसद के बजट सत्र में भी उपस्थित हो सकते है।
इसके अलावा राहुल गांधी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों की भी तैयारी कर सकते है। खबरों के अनुसार 20 मार्च को कर्नाटक में राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर रैली करने वाले है। संसद के बजट सत्र के साथ-साथ कर्नाटक चुनावों को लेकर भी राहुल गांधी एक्टिव मोड में नजर आ रहे है।