जयपुर- शातिर ठग गिरोह ने बैंक को निशाना बनाकर 3 करोड़ का चूना लगा दिया। गिरोह ने 40 से ज्यादा मजदूरों को सरकारी कर्मचारी बताकर एसबीआई बैंक से लोन उठाया। गिरोह मजदूरों को प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत लोन दिलाने का झासा देते ओर सारे दस्तावेज ले कर इनमें बदलाव कर देते। फर्जी दस्तावेज के आधार पर गिरोह एसबीआई बैंक को 2 साल में 3 करोड़ का चूना लगा चुका है। गिरोह इन पैसों से अपने शौक पूरे करता है।
गिरोह द्वारा एसबीआई की अन्य ब्रांच से लोन लेने के लिए कई फाइलें और भी तैयार की हुई थी। दरअसल मामले का पता तब चला जब एक मजदूर के घर बैंक का रिकवरी एजेंट किस्त लेने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने जब बदमाशों से पुछताछ की तो सामने आया की बदमाश प्रधानमंत्री मुद्र ऋण योजना के नाम पर यह सार खेल शुरू किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की गिरोह के पास 12 सरकारी विभागों की मोहरें भी मिली है इसके साथ ही गिरोह ने हाल ही में एक और लोन एसबीआई से ले चुके थे। पुलिस ने गिरोह से 9.95 लाख रूपए भी रिकवर किए है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड विकास अग्रवाल, रविकांत शर्मा, विशाल शर्मा, योगेश चौधरी, रामवतार को गिरफ्तार किया है।