सेंसेक्स जाएगा 100000 के पार अगर फिर आई मोदी सरकार। ऐसा दावा किया है। भारतीय शेयर मार्केट के जानकार क्रिस वुड, क्रिस वुड ब्रोकरेज फर्म जैफरीज में इक्विटी स्ट्रेटजी के ग्लोबल हेड है। उनका यह मानना है कि अगली बार फिर मोदी सरकार आई, तो मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 100000 अंक के पार हो सकता है। लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए 5 साल का वक्त और चाहिए।
भारत सरकार ने विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए बहुत से जमीनी सुधार किए हैं। ऐसे में वुड का कहना है कि भारतीय प्रतिभूति बाजार लॉन्ग टर्म में और तेजी ला सकता है। लेकिन शॉर्ट टर्म में इसके लिए कुछ सवाल अहम है। जहां बड़ी- बड़ी अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है।
ऐसे में भारतीय शेयर मार्केट अपनी स्थिरता और विश्वसनीयता बनाए हुए खड़ा है। हां, पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में एक टाइट रेंज में ट्रेड चल रहा है। जिसकी वजह से रिटेल इन्वेस्टर्स की एक्टिविटी में कमी आई है। फिर भी यहां के हालात दूसरे देशों के शेयर मार्केट से अधिक विश्वसनीयता प्राप्त है। इसके पीछे कहीं ना कहीं सेबी की महत्वपूर्ण नीतियां भी है।
देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं और इससे संबंधित उनका पहला सवाल यह है कि क्या मोदी सरकार फिर से चुनकर आएगी? और अगर आएगी तो इस बार शेयर मार्केट में तूफान लाएगी।