Arvind Kejriwal Arrested Live: दिल्ली में कल शाम एक बड़ा खेला हो गया है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आईटीओ पर बैरिकेडिंग कर दी है। आज सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal Arrested Live) को ईडी द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आज का Morning News India ई पेपर पढ़ने के लिए क्लिक करें
दिल्ली के सीएम सलाखों के पीछे
शराब नीति मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को कल शाम CM आवास से ED ने गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम ने दिल्ली के सीएम को 10वां समन देकर अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED के ऑफिस ले जाया गया। RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने सीएम केजरीवाल का मेडिकल किया। केजरीवाल कल रात से ED की हवालात में बंद है। वही केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में AAP विरोध प्रदर्शन कर रही है।
क्या जेल से ही चलेगी दिल्ली सरकार?
सीए केजरीवाल को आज ईडी हाईकोर्ट में पेश करेगी। पेशी से पहले भी दिल्ली CM का मेडिकल किया जाने की संभावना है। ED कोर्ट में केजरीवाल को रिमांड पर रखने की कोशिश करेगी। हालांकि दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और अब जेल से ही सरकार चलाएंगे।
यह भी पढ़ें:बीजेपी को बड़ा झटका! Arvind Kejriwal का दावा- वसुंधरा और शिवराज बना रहे नई पार्टी!
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
केजरीवाल की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फौरन सुनवाई की मांग की है। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी अभी 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। जिसके बाद ही स्थित स्पष्ट हो सकेगी। पूरी दिल्ली में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओँ ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा कर सभी रास्ते पूरी तरह से सील कर दिए हैं।