शेयर मार्केट में अगले माह क्या हाल रहेगा? इस पर विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने मत रखे। रिलीगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी बाजार का व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। विश्लेषकों ने बताया है कि स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह लॉन्ग टर्म के आर्थिक आंकड़ों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों, एआईआई के प्रवाह और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर निर्भर रहेगा।
साथ ही अमेरिका के ऋण समझौते तथा संस्थागत प्रवाह पर भी सभी की नजर रहने वाली है। बीते सप्ताह बीएसई का टॉप 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 772.01%अंक अर्थात 1.25% के लाभ में रहा। नए महीने की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष ने कहा इस सप्ताह नए महीने की शुरुआत होगी।
ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह वाहन बिक्री, विनिर्माण, पीएमआई और सेवा पीएमआई आंकड़ों पर होगी। वैसे इससे पहले 31 मई को जीडीपी के आंकड़े आने हैं। वही विनिर्माण क्षेत्र के पीएमआई आंकड़े गुरुवार को आएंगे।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख मीणा ने कहा इस सप्ताह बाजार भागीदार संस्थागत प्रवाह पर करीबी नजर रखेंगे। इसके पीछे का कारण यह है कि जब विदेशी संस्थागत निवेशक एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशक डीआईआई दोनों शुद्ध लिवाल हो जाते हैं,तो बाजार में कुछ मुनाफावसूली की संभावनाएं बन जाती है।
उन्होंने कहा अमेरिका के वृहद आंकड़ों, बांड का प्रतिफल, कच्चे तेल के दाम, डॉलर सूचकांक का हाल, इन सभी पर भागीदारों की निगाह रहेगी। उन्होंने कहा डॉमेस्टिक लेवल पर जीडीपी के आंकड़े और वाहन बिक्री के आंकड़े महत्वपूर्ण रहेंगे।
इसका मतलब स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा और दशा इस सप्ताह वृहद आंकड़ों, वाहन बिक्री के मासिक आंकड़ों के साथ-साथ, एफआईआई के प्रवाह और वैश्विक परिदृश्य पर तय होगी।