Big Boss Fame Sonu Srinivas Gowda Arrested: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सोनू श्रीनिवास गौड़ा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। सोनू पर गोद ली हुई बच्ची के साथ Instagram Reels बनाने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि, सोनू ने जिस बच्ची के साथ रील्स बनाई है, उसे उसके द्वारा गोद लिया गया है। पुलिस के मुताबिक उस बच्ची को गोद लेने के नियमों का सोनू से ठीक से पालन नहीं किया है, इस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है।
सोनू श्रीनिवास गौड़ा सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर हैं। वह कन्नड़ टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनू के खिलाफ बाल कल्याण समिति के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है। शिकायत के मुताबिक, सोनू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रायचूर से गोद ली गई आठ साल की बच्ची साथ रील्स पोस्ट की है।
यह भी पढ़े: Ullu Web Series Hindi: आहें भरते थकोगे नहीं आप! रात में अकेले देखें ये वेब सीरीज
सोशल मीडिया पर हुई ट्रॉलिंग
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि, उन्होंने शिकायत के आधार पर सोनू श्रीनिवास गौड़ा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है। बता दे, गिरफ्तार किये जाने से पहले सोनू को बच्ची के साथ रील्स बनाने पर Social Media Trolling का भी सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़े: Ullu Web Series Hindi: होली पहले रोमांस के रंग में डूबेंगे आप! फ्री देखें यह वेब सीरीज
View this post on Instagram
बाल संरक्षण कार्यालय के आरोप
बाल संरक्षण कार्यालय की तरफ से सोनू पर आरोप लगाया गया है कि, बच्ची को गोद लेना उनकी एक स्ट्रटेजी है। वह ऐसा कर लोगों की सहानुभूति और अपना सेलिब्रिटी स्टेटस को बढ़ाने का प्रयास करती है। हालांकि, पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद ही सही-गलत की पुष्टि होगी।