Holi Milan 2024 : होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और इसको लेकर हर घर में खुशी का माहौल है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है या फिर परिवार के लोगों ने उनको अकेला छोड़ दिया है। ऐसे ही लोगों के साथ होली का रंग जमाने के लिए Aashtika Entertenment, ज्ञानम फाउंडेशन, भारत विकास परिषद आदर्श नगर शाखा, SHERWANI FOUNDATION, तराना ( VKSF ) के संयुक्त तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2024 Muhurat: होली पर लगेगी भद्रा, ये है होलिका दहन का मुहूर्त
बुजुर्गों के साथ खेली होली
52 फुट हनुमान जी के पीछे श्री शंकर सेवाधाम में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आस्तिका एंटरटेनमेंट की फाउंडर और डायरेक्टर अपर्णा बाजपेई ने बुजुर्गों के साथ होली खेलकर उन्हें भी परिवार का एहसास कराया। होली खेलने के दौरान सभी के चेहरों पर जो खुशी नजर आ रही थी वह देखकर हर कोई खुश नजर आ रहा था। एक छोटी से पहले के कारण हमेशा उदास और चिंता में डूबे रहने वाले लोगों के चेहरे भी खिल उठे।
साथ बैठकर खाया खाना
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवियों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर भोजन किया। लगभग 300 लोगों को खाना खिलाया गया और इसके बाद डांस भी किया। कार्यक्रम के दौरान अपर्णा बाजपेई, महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, रेश्मा खान, चन्द्र महाजन,सुनील ब्योत्रा, देवेन्द्र शर्मा, रजनी कोठारी, सी ए अशोक गोयल, ओम प्रकाश कुमावत भी मौजूद रहे।