केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने 29 मई को मुंबई में एक मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। निर्मला सीतारमन ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें चीनी राजदूत सलाह देते हैं। चीन के मुद्दे पर भारत सरकार पर तंज कसने पर राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए।
कांग्रेस पहले अंतर्कलह पर ध्यान दें
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्षों ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सोमवार को देश के कई राज्यों में एक साथ ब्रीफिंग की और देश की जनता के सामने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने विपक्षी हमलों को लेकर भी तंज कसा। सीतारमण ने एकजुट हो रहे विपक्ष को लेकर कहा कि उन्हें मेहनत करने दें। कांग्रेस के हमलों पर उन्होंने कहा कि पहले अपने अंतर्कलह पर ध्यान दें।
राहुल गांधी पर मारा 56 इंच का ताना
निर्मला सीतारामन ने राहुल गांधी पर 56 इंच का ताना मारते हुए कहा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। वे चीनी मुद्दे पर हमारे विदेश मंत्री की बात नहीं सुनते। खासकर तब जब किसी को नहीं पता कि उन्होंने चीन के साथ क्या समझौता किया था। जब हमारे विदेश मंत्री संसद में बोलते है तो कांग्रेस के नेता या तो बाहर चले जाते हैं या भाषण में रुकावट पैदा करते है।
बता दें कि मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वरिष्ठ मंत्री और बीजेपी के मुख्यमंत्री देश के अलग-अलग राज्यों में मीडिया से रूबरू हुए।