Ujjwala Yojana E-KYC 2024: राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है और इसमें बताया गया है कि 31 मार्च से पहले सभी लाभार्थियों को E-KYC अनिवार्य है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 मार्च से पहले E-KYC करवाना जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election Update 2024: नागौर में दो दिग्गज जाट नेताओं में होगी कड़ी टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी
E-KYC करवाना जरूरी
E-KYC कराने वाले उपभोक्ताओं को लगातार सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा। इस योजना के लिए बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है। गैस एजेंसी पर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को E-KYC की सुविधा मिलेगी।
400 रुपए में सिलेंडर
इस योजना के लाभार्थियों को महज 400 रुपए में सिलेंडर मिलता है और सामान्य उपभोक्ताओं को 800 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और पहल योजना के लाभार्थियों के लिए E-KYC करवाना जरूरी है।