गो एयरलाइंस इस समय कर्मचारियों के संकट से जूझ रही है। इसके पायलटों ने इस्तीफा दे दिये थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उन्होंने दूसरी एलायंस ज्वाइन कर ली। ऐसे में एयरलाइंस उन्हें पुनः वापस लाने के लिए आकर्षक पैकेज का अनाउंस कर रही है। एयरलाइंस के मुताबिक यह अतिरिक्त सैलरी 1 जून से लागू हो जाएगी। पायलेट्स को मिले ईमेल के मुताबिक जिन लोगों ने इस्तीफा दे दिया।
लेकिन फिर से काम पर लौटना चाहते हैं, तो वे 15 जून तक अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं। उनके लिए यह ऑफर लागू होगा। दरअसल इंसॉल्वेंसी एंड बैंक बंकृप्सी का सामना कर रही, गो एयर के पायलटों की वापसी अब चर्चा का विषय बन रही है। एयरलाइंस ने अपने कैप्टन की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी का ऐलान किया है। गो एयरलाइंस के कैप्टन अभी लगभग ₹5,30,000 प्रति माह कमाते हैं।
जबकि अन्य एयरलाइंस के कैप्टन की तनख्वाह इससे अधिक है। प्रतिद्वंदी कंपनी एयरलाइंस स्पाइसजेट ने पिछले महीने ही अपने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाई है। अब यह 7,00000 से 7,50000 तक हो गई है। ऐसे में गो एयरलाइंस भी अपने कर्मचारियों को वापस बुलाना चाहता है।उन्होंने सैलरी बढ़ाने का ऑफर जारी कर दिया।
कंपनी ने कहा है कि जल्द ही लंबे समय से काम करने वाले ऑफिसर और कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान किया जाएगा। गो एयरलाइंस के कैप्टन अभी लगभग प्रति माह लगभग ₹5,30,000 कमा रहे हैं।
एयरलाइंस ने अपने पायलट से कहा है प्रोग्रेस प्लान के मुताबिक अब स्थिति सुधरने वाली है। इसके बाद सैलरी और बढ़ा दी जाएगी। आपको बता दें एयर इंडिया ने भी इस साल 4200 केबिन क्रू और 900 पायलट भर्ती करने का प्लान बनाया है। ऐसे में गो एयरलाइंस ने पायलट की सैलरी ₹1,00000 प्रति माह बढ़ा दी है। वही फर्श ऑफिसर की भी सैलरी ₹50000 बढ़ा दी गई है।
गो एयरलाइंस इस समय कर्मचारियों के संकट से जूझ रही थी। ऐसे में सैलरी बढ़ाकर वह फिर से अपने ऑफिसर और कर्मचारियों को वापस बुलाना चाहती है। कोरोना महामारी के बाद पूरी दुनिया के एविएशन सेक्टर में पायलट की कमी हो गई। जिसका सामना बहुत सी एयरलाइंस को करना पड़ा।