राजस्थान बोर्ड के लाखों बच्चों का भविष्य कई दिनों से अधर में फंसा हुआ है। आरबीएसई में 10 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों जहां राजस्थान में 12 वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग का परिणाम घोषित किया जा चुका है। वहीं अभी तक साफ नहीं है कि 10 का परिणाम कब आ रहा है।
इस कारण से भी हो सकती है देरी
राजस्थान सरकार के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक को भी बीते दिन एपीओ कर दिया था। विभाग की ओर से आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को पदस्थापन के आदेश दिए गए थे। इस आदेश का असर भी 10 वीं के रिजल्ट पर पड़ने वाला है।
लाखों बच्चों को है इंतजार
इस साल परीक्षा में राजस्थान के करीब 10 लाख बच्चे बैठे थे। जिनकी परीक्षाएं मार्च में आयोजित की गई थी। बोर्ड की ओर से यह परिणाम मई के अंत में घोषित करने की बात भी कही गई थी। जिसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता सूचना बच्चों को नहीं दी गई है।
साइट पर रखें ध्यान
RBSE की ओर से 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ देखने की सलाह भी दी गई है।
नंबर नहीं होगी ग्रेडिंग
राजस्थान बोर्ड की ओर से 10 का रिजल्ट मार्किंग के नहीं ग्रेडिंग के आधार पर आएगा। जिसमें छात्रों को प्रणाली के तहत ग्रेड दी जाएगी। 91 से 100 के बीच नंबर आने पर ए प्लस और 76 से 90 के बीच नंबर आने पर ए ग्रेड दी जाएगी। ऐसे ही नीचे की ग्रेड भी नंबरों के आधार पर होंगी।