सरकारी नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए बिहार में आई खुशखबरी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में भिन्न-भिन्न स्तर पर 1.7 लाख से अधिक शिक्षकों की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70464 पदों पर उम्मीदवारों से विहिप पत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
आयोग द्वारा बिहार 1.7लाख शिक्षक भर्ती 2023 अधिसूचना मंगलवार 30 मई 2023 को जारी की गई। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नोटिफिकेशन 2023 के मुताबिक कक्षा 1 से 5 कक्षा 9 से 10 तथा कक्षा 11 व 12 के तीन स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कुल 1,70461 शिक्षक भर्ती की जानी है।
कक्षा 1 से 5 के लिए 67,066 वैकेंसी निकली है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा कक्षा 1 से 5 तक बंपर भर्तियां निकाली गई है। वही कक्षा 9, 10 और कक्षा 11वीं 12वीं के स्तरों पर विभिन्न विषयों के लिए कुल 1,03395 शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। बिहार सरकार ने तीनों ही स्तर के अध्यापकों की विभिन्न जिलों के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। शिक्षकों की रिक्तियों का ब्रेकअप जारी कर दिया गया है।
आवेदन का समय
शिक्षकों की भर्ती आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी तथा विभिन्न योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आयोग द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख 12 जुलाई 2023 तक अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म बीपीएससी के एप्लीकेशन पोर्टल online bpsc.bihar.gov.in. पर उपलब्ध कराया जाएगा।
शिक्षकों की रिक्तियों का ब्रेकअप, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव लिंक पर देख सकते हैं।