Rajasthan Candidates Nomination: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल होने का समय खत्म हो चुका है। पहले चरण में राजस्थान की 12 सीट पर होने वाले मतदान के लिए 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन पत्र से जुड़ी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 91 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करवाए है। पहले चरण की 12 सीटों के लिए कुल 131 उम्मीदवार अपनी किस्मत को अजमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL Ticket Price 500: आईपीएल की सबसे सस्ती टिकट 500 रुपए की, ऑफर सीमित
जयपुर ग्रामीण में सबसे ज्यादा नामांकन
चुनाव आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी और 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकते है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतों की गिनती 4 जून को होगी। लेकिन सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवारों ने जयपुर ग्रामीण सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके बाद चूरू जयपुर और सीकर से 16-16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है।
करौली-धौलपुर में सबसे कम
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। 30 मार्च तक कई उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते है और ऐेसे यह संख्या 100 के करीब रह सकती है। जीस सीट पर ज्यादा उम्मीदवार होते है वहां मुकाबला आसान हो जाता है और कम उम्मीदवा वाली सीट पर मुकाबला टक्कर का होता है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar Bhav 28 March 2024: जयपुर शहर की सीट पर सट्टा बाजार का बड़ा दाव, जानें इस सीट का हाल
दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी
28 मार्च को दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। दूसरे चरण में राजस्थान की 13 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, टोंक-सवाईमाधोपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, बांसवाड़ा और झालावाड़-बारां सीटों पर मतदान होगा।
12 सीटों पर उम्मीदवारों की संख्या
सीट संख्या
जयपुर ग्रामीण 17
चूरू 16
जयपुर शहर 16
सीकर 16
झुंझुनूं 10
नागौर 10
अलवर 10
गंगानगर (एससी) 9
बीकानेर (एससी) 9
दौसा (एसटी) 8
भरतपुर (एससी) 6
करौली-धौलपुर (एससी) 4