जयपुर। जयपुर के करणी विहार थाने में लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला के कनाडा में नौकरी दिलाने ओर वीजा दिलाने के नाम पर 12 लाख रूपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीएचडी होल्डर मनोज प्रताप सिंह ने करणी विहार थाने में उपस्थित हो कर मामला दर्ज करवाया की एक वर्ष पहले ढेर के बालाजी निवासी हेमलता कुमावत के संपर्क में आया था। इस दौरान दोनों की बातचीत हुई। 2 फरवरी को जब मनोज की हेमलता से बात हुई तो हेमलता ने उसे बताया की वह मलेशिया में हैं। और मलेशिया से 25 को कनाडा जाऊंगी। इस दौरान हेमलता ने मनोज से कहा की जल्द से जल्द पैसा का इतंजाम कर ले। ताकी वह मनोज को कनाडा का वीजा दिला सके।
मनोज ने बताया की हेमलता ने उसे कहा वह अपनी लेक्चरर की नौकरी छोड़ दे ओर कनाडा में नौकरी करे यहा वह अपने मिलने वालों से बात कर उसे 10 लाख महिना की नौकरी दिलवा देगी। जिसके बाद मनोज के पास एक फोन आया और उसने अपना नाम मोहम्मद अली बताया। हेमलता का नाम लेकर उसने मुझसे पासपोर्ट की स्कैन कॉपी और एक फोटो भेजने को कहा साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रूपए की मांग की जिसके बाद 12 लाख रूपए बैंक खाते में तथा 18 लाख रूपए नौकरी लगने के बाद के लिए कहा।
मनोज ने बताया की उसने 7 फरवरी को 5 लाख 62 हजार रूपए बैंक खाते से डाले और उसके बाद 6 लाख 38 हजार रूपए नगद दिए। मनोज ने बताया की पैसा देने के बाद भी ना ही नौकरी दे रहे है और ना ही पैसे वापस लौटा रहे है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।