हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास-खास खबरों के साथ……
- आज से आम लोगों के लिए सप्ताह में 6 दिन खुलेगा राष्ट्रपति भवन
- LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती, दिल्ली में 1773 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
- विदेश मंत्री एस. जयशंकर 6 दिन की दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया की अधिकारिक यात्रा पर
- केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज एमके स्टालिन से मिलेंगे सीएम केजरीवाल
- शांति बहाली में जुटा केंद्र, गृहमंत्री शाह आज इंफाल में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- पहलवानों के समर्थन में आज होगी महापंचायत, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा के खाप प्रतिनिधि होंगे शामिल
- गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर
- राजस्थान में सभी कैटेगरी के कंज्यूमर्स को 100 यूनिट तक बिजली फ्री
- नेपाल के PM प्रचंड का बतौर पीएम चौथा भारत दौरा, आज पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
- सिद्धारमैया ने खुद के पास रखे IT/BT विभाग प्रियांक खड़गे को सौंपे
1. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पहल पर राष्ट्रपति भवन को आम लोगों के लिए खोला जा रहा है। गुरुवार यानि 1 जून से आम आदमी राष्ट्रपति भवन को विजिट कर सकते है। इसे हफ्ते में 6 दिन खोलने का फैसला किया गया है। ये सिर्फ सोमवार और सरकारी छुट्टी वाले दिन आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
2. हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती है। आज 1 जून को भी एलपीजी सिलेंडर की नई कीमते तय की गई है। आज से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपए सस्ता हुआ है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में ये 1773 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
3. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। एस. जयशंकर केपटाउन में पांच देशों के समूह ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। वहां ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 4 से 6 जून तक विदेश मंत्री नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। नामीबिया की उनकी यात्रा भारत के किसी विदेश मंत्री द्वारा इस अफ्रीकी देश की पहली यात्रा होगी।
4. केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी पार्टियों से मिल कर समर्थन मांग रहे है। इसी कड़ी में केजरीवाल 1 जून को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से मुलाकात कर समर्थन की अपील करेंगे। इसके बाद दो जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे।
5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर है। इसी के तहत आज शाह मणिपुर के इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाह ने मणिपुर की 4 दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की। साथ ही मैतई-कुकी समुदाय के अलावा राज्य की प्रमुख हस्तियों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, सिविल सेवकों और महिला नेताओं से मुलाकात कर राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए मंथन किया। यात्रा के तीसरे दिन, अमित शाह ने बुधवार को मोरेह और कांगपोकपी का दौरा किया।
6. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर पहलवानों से मुलाकात की। इसके बाद टिकैत ने 1 जून को सोरम गांव में खाप पंचायत करने का ऐलान किया। यौन शोषण के आरोप में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की को लेकर आज इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इसमें दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब, राजस्थान समेत देशभर के विभिन्न खापों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
7. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। गुरुवार को सुबह करीब 2.50 बजे सांबा सेक्टर में मंगू चक सीमा चौकी (BOP) के पास घुसपैठिए को मार गिराया। बीएसएफ ने इस इलाके में सर्च अभियान शुरु कर दिया है।
8. बुधवार देर रात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की। जिसमें उन्होनें कहा कि अब 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग वालों का बिजली बिल शून्य होगा. उन्हें पूर्ववत कोई बिल नहीं देना होगा। पहले 100 यूनिट का कोई भी विद्युत शुल्क नहीं देना होगा। 200 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं के 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं तमाम अन्य शुल्क माफ होंगे।
9. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भारत की 4 दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार को भारत पहुंचे। बतौर पीएम उनका यह चौथा दौरा है। प्रचंड भारत में मौजूद नेपाली समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। 4 दिन की यात्रा के तहत प्रचंड आज हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यात्रा के दौरान प्रचंड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
10. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 34 मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग रखे थे। लेकिन बुधवार को सिद्धारमैया ने यह दोनों विभाग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे को सौंप दिए है। बता दें कि प्रियांक खड़गे के पास पहले से ही ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय थे। अब उनके पास कुल 3 विभाग हो गए हैं।