जयपुर। Shoe Stand : वास्तु शास्त्र के अनुसार जूते चप्पलों का घर व ऑफिस में काफी सकारात्मक व नकारात्मक असर होता है। घर और ऑफिस जूते चप्पलों को खोलने की दिशा से लेकर उनके रख रखाव का बहुत महत्व होता है। जूते चप्पल फटे और जर्जर अवस्था में हैं तो उन्हें घर से बाहर निकाल देने में ही फायदा है क्योंकि ये नकारात्मकता फैलाते हैं। वहीं, घर व ऑफिस में जूते चप्पल रखने की एक तयशुदा जगह भी होनी चाहिए क्योंकि इधर-उधर फैले जूते चप्पल घर में अव्यवस्था फैलाने का काम करने के साथ ही नकारात्मक उर्जा का प्रसार करते हैं। ऐसे में घर व ऑफिस जूते चप्पल एक जगह पर व्यवस्थित तरीके से रखे जाने चाहिए। इसके लिए एक शू स्टैंड की जरूरत होती है जो आजकल मार्केट में बहुत ही कम कीमत में आसानी से मिल जाता है। यदि आप शू स्टैंड खरीदने के लिए मार्केट नहीं जाना चाहते तो इसें ऑनलाइन भी खरीद कर घर पर ही मंगवा सकते हैं।
यहां पर है Shoe Stand की सेल
अगर आप अपने घर व ऑफिस में जूते चप्पल व्यवस्थित रखने के लिए Shoe Stand खरीदना चाहते हैं तो यही मौका है क्योंकि अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर सेल चल रही है। यहां पर शू स्टैंड बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर मिलने वाला शू स्टैंड कवर के साथ आ रहा है जिसमें रखे जूते चप्पल धूल मिट्टी से गंदे भी नहीं होंगे। इतना ही नहीं बल्कि यह शू स्टैंड पोर्टेबल है जिसें आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी कोने या जगह पर शिफ्ट कर सकते हैं।
Shoe Stand की कीमत
अमेजन वेबसाइट Generic Shoe Stand अभी सिर्फ 499 रूपये की कीमत में मिल रहा है। इस शू स्टैंड की असली कीमत 1299 रूपये है लेकिन अभी इस पर 62 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मेरून कलर का यह शू स्टैंड अभी खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह शू स्टैंड आप यहां क्लिक करके खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Salwar Suit Latest Design : नवरात्रि के लिए बेस्ट सलवार सूट सेल, कीमत सिर्फ 379 रूपये
Generic Shoe Stand की खास बातें
Brand : Generic
Colour : Maroon
Material : Non Woven Fabric
Recommended Uses For Product : Shoes
Product Dimensions : 58D x 28W x 38H Centimeters