हर महीने की शुरुआत एक नए बदलाव से होती है। आज 1 जून है और देश में कई बड़े बदलाव किए गए है जिनके बारे में हर इंसान को जानना जरुरी है। ये बदलाव आम आदमी के जीवन को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं। यहां आपको उन 5 बड़े बदलाव के बारे में बता रहे है जो 1 जून से शुरु हो रहे है।
LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती
आज 1 जून को भी एलपीजी सिलेंडर की नई कीमते तय की गई है। आज से कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 83.5 रुपए सस्ता हुआ है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में ये 1773 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध होगा। बता दें कि घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स हुए महंगे
दूसरे बदलाव की बात करें तो यह टू-व्हीलर्स में हुआ है। अगर आप इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदने की सोच रहे है तो आपकी जेब पर अधिक भार पड़ने वाला है। 1 जून से देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स महंगे हो गए है। भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME-II सब्सिडी राशि 15,000 रुपये प्रति kWh से कम कर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दी है। इससे अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स 25,000 रुपये से 35,000 रुपये तक महंगे मिलेंगे।
आरबीआई का '100 दिन 100 भुगतान' अभियान
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 1 जून से '100 दिन 100 भुगतान' अभियान शुरु करने जा रहा है। यह अभियान देश के बैंकों में जमा अनक्लेम्ड अमाउंट के सेटमेंट को लेकर शुरु किया गया है। इस अभियान के तहत 100 दिन में 100 अनक्लेम अमाउंट को सेटल करने का लक्ष्य रखा है।
आज से निर्यात से पहले होगी कफ सिरप की जांच
फार्मा कंपनियों से जुड़ा यह नियम है कि अब से कफ सिरप के सैंपल की जांच होगी। 1 जून से कफ सिरप का निर्यात करने से पहले टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। भारत के औषधि महानियंत्रक ने जांच के निर्देश जारी किए है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले सरकारी लैब का विश्लेषण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
1 जून से 12 जून तक बैंकों में कोई कम नहीं होगा
रिजर्व बैंक इंडिया के होलिडे लिस्ट के मुताबिक बैंकों में 1 जून से 12 जून तक कोई भी काम नहीं होगा। यहां तक की 2000 के नोटों की अदला-बदली पर भी रोक लगाई गई है।