नागौर लोकसभा सीट (Nagaur lok sabha seat) पर प्रत्याशी तो 2019 के है लेकिन दोनों ने पार्टी बदल ली है और इस वजह से मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। हनुमान बेनीवाल की धुर विरोधी ज्योति मिर्धा के खिलाफ उनके भाई मनीष मिर्धा ने ही मोर्चा खोल दिया है। परिवार का सदस्य ही हनुमान बेनीवाल के समर्थन में उतर गया है।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar Bhav 29 March 2024: नागौर सीट पर सट्टा बाजार की बड़ी भविष्यवाणी, जानें इस सीट का हाल
हनुमान बेनीवाल को दिया समर्थन
मनीष मिर्धा ने कांग्रेस पार्टी समर्थित INDIA गठबंधन (india alliance) के उम्मीदवार आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को समर्थन देने का फैसला कर लिया है। मनीष मिर्धा का कहना है कि वे इस सीट पर हनुमान बेनीवाल का हर प्रकार से समर्थन करेंगे और उन्हें जीत दिलाएंगे।
ज्योति और हनुमान में जबरदस्त टक्कर
नागौर लोकसभा सीट जाट बाहुल्य है और इस सीट पर आजादी के बाद से ही नाथूराम मिर्धा का दबदबा रहा है। इसके बाद उनके परिवार को यहां से अच्छी जीत मिलती रही है। लेकिन इस बार पार्टी बदलकर राजनैतिक विरासत के साथ वह मैदान में उतरी है। ज्योति और हनुमान के साथ मुकाबला बहुत ही दिलचस्प होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।
भाई ने बहन को दिया चैलेंज
नाथूराम मिर्धा की पोती ज्योति मिर्धा के खिलाफ पोते मनीष ने ही खिलाफत करना शुरू कर दिया है। ऐसे में ज्योति मिर्धा के लिए राह आसान नजर नहीं आ रही है और अब 4 जून को पता चलेगा की भाई की खिलाफत कितनी कारगर साबित हुई।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 30 March 2024: चना, जौ, गेहूं और सरसों में तेजी , देखें आज का मंडी भाव
दादा ने कांग्रेस पार्टी को खून से सींचा
मनीष बहन के ही खिलाफ मैदान में है तो उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस पार्टी में ऐसे वक्त पर आया हूं जब पार्टी का सबसे बुरा समय चल रहा है। इस पार्टी को नाथूराम मिर्धा ने अपने खून पसीने से सींचा है और परिणाम के दिन इसका पता चलेगा।