Ramzan me Nakhun : नाखून काटना अच्छी आदत है। लेकिन इस्लाम में हर चीज का एक वक्त और सुन्नत तरीका मुकर्रर किया गया है। रमजान का महीना चल रहा है। ऐसे में एक आम मुसलमान के दिल में ख्याल आता है कि अगर रोजे की हालत में नाखून काट लिये तो कहीं रोजा तो नहीं टूट जाएगा। हालांकि हम आपको बता दे कि ऐसे ही मुसलमानों के दीनी मसअलों पर हम हिंदी में सामग्री लेकर आते रहेंगे। तो फिक्र करने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम हर बात हदीस की रौशनी में रखते हुए मुजाकिरा करेंगे। Ramzan me Nakhun काटना कैसा है इसका जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ramzan me Eyebrow : रमजान में आइब्रो बनाना कैसा है, मुस्लिम महिलाएं तवज्जो फरमाएं
रमजान में नाखून काटना कैसा है?
(Ramzan me Nakhun)
इस्साम में शरीर की साफ सफाई पर खास तवज्जो दी जाती हैं। कहते है कि आधा ईमान पाक साफ रहने से हासिल हो जाता है। रमजान के महीने में भी शारीरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाता है। लेकिन अगर आप ये सोचते हैं कि रोजे की हालत में नाखून काटने से रोजा टूट सकता है तो आप गलत है। क्योंकि नाखून काटने का खाने पीने या पेट से कोई संबंध नहीं है। ऐसे में आपका रोजा नहीं टूटेगा। हां, ये बात और है कि जुम्मे के दिन नाखून काटने की फजीलत हदीस में बयान की गई है।
इस्लाम में नाखून काटने पर हदीस
प्यारे आका रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का फरमान है कि नाखून काटना मेरी सुन्नत है और इसे पहले दाहिने हाथ से शुरू किया करो, फिर बाएं हाथ से, फिर दाएं पैर से और फिर बाएं पैर पर खत्म किया करो। “बहारे शरीयत, हिस्सा 16, सफह 196
यानी इस्लाम में नाखून कैसे काटने है ये भी सिखाया गया है। कुर्बान जाएं प्यारे आका पर जिनकी जिंदगी हमारे लिए बेहतरीन नमूना है। लेकिन अफसोस के मगरिबी सभ्यता ने हमारे दिलों पर डाका डाला हुआ है। अंग्रेजी में पढ़े लिखे मुसलमान न तो दीन को मानते हैं न ही दुनिया को। अल्लाह हमें सच्चा मुसमलान बनने की तौफीक नसीब अता फरमाएँ।
यह भी पढ़ें:Ramzan me Haircut : रोजे में बाल कटवाना कैसा है, युवा मुस्लिम जान लें
मुंह से नाखून न कुतरें?
कई लोगों की आदत होती है कि वे बार बार मुंह से नाखून कुतरते हैं। ऐसे लोगों को नबी ए करीम ने सख्त हिदायत फरमाई हैं। हदीस में नाखून को दांत से कुतरने पर बर्स यानि कोढ़ की बीमारी हो जाने का खतरा बताया गया है। अल्लाह के रसूल ने फरमाया है कि नाखूनों का बड़ा होना रिज़्क़ की तंगी यानी गरीबी का अहम कारण होता है। तो मुस्लिम बंधु जुम्मे के दिन नाखून काटते रहे और उन्हें ज्यादा लंबे न करें वरना आपकी आर्थिक हालत खराब हो सकती है। रमजान का तीसरा जुमा मुबारक हो।