राजस्थान में शिक्षा विभाग की ओर से आज 5 th board result जारी कर दिया। राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में पांचवीं कक्षा के बच्चों का बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जारी किया। इस साल यह रिजल्ट 97.30 परसेंट रहा। जो पिछले साल 95.37 रहा था। जो बच्चे पास नहीं हुए हैं उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। जिसके बाद वे अगली कक्षा में भेजे जाएंगे। दूसरी परीक्षाओं के विपरीत यहां लड़कों का परिणाम लड़कियों से अच्छा रहा है। इस साल इस परीक्षा में राज्य के 14 लाख 60 हजार 130 विद्यार्थी बैठे थे। बोर्ड की ओर से किसी भी स्टूडेंट को फेल नहीं किया गया। कम परसेंट लाने वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड देकर पास किया जाएगा।
अभी इन बच्चों को सप्लीमेंट्री की परीक्षा तो देनी होगी। जिसमें वे अगली क्लास में प्रमोट हो सकें। परिणाम की घोषणा डॉ. कल्ला ने 1.30 बजे अटल सेवा केंद्र में की। जिसके बाद शिक्षा विभाग की अधिकृत वेब साइट के लिंक https://rajshaladarpan.nic.in/Class5th_8thExam/Home/HomePage.aspxपर रिजल्ट दिखेगा।
परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स में से 14 लाख 28 हजार 553 को पास घोषित किया गया है। परीक्षा में 7 लाख 45 हजार 316 छात्र तो 6 लाख 83 हजार 237 छात्राएं पास घोषित किए गए हैं। इस परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली रखी गई है। दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी परीक्षार्थियों ने A ग्रेड, सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर परीक्षार्थियों ने B ग्रेड, तीन लाख अड़सठ हजार आठ सौ सत्रह परीक्षार्थियों ने C ग्रेड, दस हजार दो सौ अठ्यासी परीक्षार्थियों ने क D ग्रेड से परीक्षा को पास किया है।
वहीं परीक्षा में सैंतीस हजार बानवे परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा देंगे। वहीं 2485 का कुछ कारणों से परिणाम रोक लिया गया है। छोटी कक्षा का होने से इस परीक्षा में फेल न करने का प्रावधान रखा गया है। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के रिजल्ट टैब में उपलब्ध हो गया है।