केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर दौरे पर है। उनके वहां रहते हुए बुधवार को भी मणिपुर के कई इलाकों में हिंसक घटनाएं हुई। दर्जनों घरों में आग लगा दी गई। अमित शाह ने आज मणिपुर के इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा हाइकोर्ट के जल्दबाजी में लिए फैसले के कारण हुई है। इसकी जांच की जाएगी। इसके लिए न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा।
आज से देश में हुए ये बड़े बदलाव, सभी को जानना जरूरी
शाह ने कहा कि 29 अप्रैल को मणिपुर हाइकोर्ट ने जल्दबाजी कर फैसला लिया। जिसके कारण सारा माहौल बिगड़ गया। इस फैसले के कारण मणिपुर में जातीय हिंसा और दो समुदाय के बीच हिंसा पनपी थी। इसी के तहत शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले समीक्षा बैठक की। शाह ने कहा कि मणिपुर हिंसा की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।
न्यायिक आयोग का गठन करेगा जांच
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हिंसा की घटनाओं की उच्च स्तरीय सीबीआई जांच होगी। साथ ही इन घटनाओं की जांच के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया है। दोनों मिलकर मामलों की जांच करेंगे।
यू-ट्यूब पर आ रहे ऐसे रिकमंडेशन पैटर्न, पब्लिक प्लेस पर कर देते शर्मिन्दा
शाह ने मणिपुर की 4 दिवसीय यात्रा के दौरान मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की। साथ ही मैतई-कुकी समुदाय के अलावा राज्य की प्रमुख हस्तियों, सेवानिवृत्त सेना अधिकारियों, सिविल सेवकों और महिला नेताओं से मुलाकात कर राज्य में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए मंथन किया। यात्रा के तीसरे दिन, अमित शाह ने बुधवार को मोरेह और कांगपोकपी का दौरा किया।