April Fool Jokes Hindi: प्रतिवर्ष अप्रैल महीने की 1 तारीख को ‘मूर्खता दिवस’ दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को ‘अप्रैल फूल्स डे’ के तौर पर जानते है। आधिकारिक तौर पर यह दिन छुट्टी का दिन नहीं है, लेकिन लोग इस दिन को हंसी-मजाक करने के दिन के रूप में ही सामान्य तौर पर लेते रहे है। कहते है, जूलियन कैलेंडर के अनुसार नया साल 1 अप्रैल के आसपास शुरू होता है। ऐसे में कुछ लोगों को कैलेंडर में बदलाव (01 जनवरी नया साल अपडेट) की खबर देर से प्राप्त हुई, और वे मार्च के अंत तक नए साल का जश्न मनाते रहे। ऐसे लोग मजाक के पात्र बने और उन्हें अप्रैल फूल कहा गया।
अप्रैल फूल्स डे का मौका बच्चों के लिए बेहद ख़ास होता है। इस दिन दोस्तों और अपने चाहने वालों को बेवकूप बनाने अथवा उनके साथ प्रेंक करने में बड़ा ही आनंद आता है। महबूबा के साथ इस दिन को ख़ास बनाने के लिए मजेदार जोक्स भेजिए, जो प्रेंक करने के लिए काफी है। चलिए पढ़ते है-
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया
.
.
.
मैंने तेनु ‘April Fool’बनाया।
****************************************
यह भी पढ़े: Funny jokes in Hindi: गुस्सैल पत्नी को सुनाएं ये मजेदार चुटकुले,पलभर में गुस्सा हो जाएगा छूमंतर
इस कदर हम आपको चाहते हैं
.. कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं
.. लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
****************************************
आप जैसा कोई मेरी जिन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा क्यूट मेरी जिन्दगी में आये तो बात बन जाए
आप जैसा बेवकूफ मेरी झूठी बातों पर यकीन करे तो “अप्रैल फूल” बन जाए।
****************************************
जब तुम आईने के सामने जाते हो, तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल-ब्यूटीफुल।
जब तुम आईने से दूर जाते हो, तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल, अप्रैल फूल।
****************************************
यह भी पढ़े: 22 February jokes in Hindi : मास्टर जी ने गोलू से पूछा, क्यों नहीं आए स्कूल ! पढ़े 5 मजेदार चुटकुले
चांद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूं दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया।
****************************************
तुझे रब ने बनाया कितना सोना, जी करे देखता रहूं।
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं और खिल-खिलाकर हंसता रहूं।
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे!!