ओडिशा में दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार को ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब 7:05 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) बाहानगा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई। पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हुई, जिससे बंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टकरा गई। इस हादसे में 3 ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खबरों के मुताबिक ओडिशा में ट्रेन हादसे में 290 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। रेल मंत्रालय की ओर से राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF, ODRAF और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
TOP TEN – 3 जून 2023 Morning News की ताजा खबरें
233 लोगों की मौत और 900 से अधिक घायल
ओडिशा में दर्दनाक रेल हादसा हो गया जिसके चलते 3 ट्रेन इसका शिकार हुई हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार को ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। ट्रेन अचानक बेपटरी हो गई और बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस बंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ टकरा गई। इस दुर्घटना में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हुए जिससे 290 लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया है। साथ ही हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द की गई और कुछ ट्रेनों के रूट किए गए डायवर्ट किए गए है।
रेल मंत्री ने पहुंचकर दिए जांच के आदेश
ओडिशा हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बालासोर पहुंच गए हैं। वहां पहुंचकर उन्होनें हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा कि यह जानना जरुरी है कि हादसे की असली वजह क्या है। रेल मंत्री ने हादसे के शिकार हुए लोगों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। हादसे में जान गंवाने वाले मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए की मदद दी जाएगी।