दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका ने आखिरकार खुद पर मंडराते संकट से खुद को बचा लिया है। पिछले काफी समय से अमेरिका की दुनिया भर में कर्ज को लेकर फजीहत हो रही थी। जो US Debt Ceiling Bill के पास होने के साथ ही टल गया है। इस बिल के पास के पास होने के साथ ही अमेरिका पर से डिफाल्ट होने का खतरा टल गया है। अमेरिकी सीनेट में पहले कभी ये बिल पास नहीं हुआ है। अब इस बिल को 63 मत मिले हैं। जिसे पास होने के लिए 60 मतों की आवश्यकता थी।
मिल जाएगा और कर्ज
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर से पास हुए बिल के कारण अब अमेरिका को और कर्ज मिल जाएगा। दरअसल इस बिल का मकसद ही यह था कि अमेरिकी सरकार को ज्यादा कर्ज लेने की इजाजत मिल जाए। जिससे डिफाॅल्ट का खतरा टल जाए। इस बिल को लेकर अमेरिकी सरकार और रिपब्लिकन में पिछले लंबे समय से गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी। कुछ दिन पहले भी इस बिल को लेकर बाइडेन और केविन मैककार्थी के बीच सहमती बनी। जिसके बाद यह बिल पास हुआ।
यह भी हो सकती थी मुश्किल
अमेरिका के सदन में यह बिल पास होने से कई सारी मुसीबतें दूर हो गई हैं। यदि यह बिल समय से पास नहीं होता तो अमेरिका डिफाल्ट हो जाता। यही नहीं वहां लाखों नौकरियां भी खत्म हो जाती। सरकार के डिफाॅल्ट हो जाने से वहां लोगों को मिलने वाली सरकारी मदद भी बंद हो जाती। जो चुनावों से पहले होने के कारण सरकार के लिए भी संकट का कारण बन सकता था।