दीप कंवर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक क्षेत्र में निभा रही अग्रणी भूमिका
पूनम राठौड़
जयपुर। आज के युग में महिलाओं के सशक्तिकरण को केवल एक शब्द में वर्णित नहीं किया जा सकता क्योंकि इतिहास से लेकर आज तक महिलाओं ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने देश के लिए भी कई योगदान दिए हैं। एक ऐसी ही महिला है जयपूर की दीप कवंर जिन्होंने चुनौतियों से लोहा लेकर कंवर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका नभा रही है। और यही वजह है कि दीप कंवर ने कई अवार्ड भी नाम किए है। राजपूत परिवार में जन्म लेकर दीप ने समाज की सेवा करने का बिड़ा उठाया। एक जोश था और जुनून भी इसी जोश और जुनून के साथ दीप ने पहला कदम बढ़ाया और आज दीप के कदम बढ़ते ही चले जा रहे है।
दीप की राह इतनी आसान नहीं थी पर कहते है ना कुछ करने की ठान लो तो हौसला अपने आप आ ही जाता है। बस एक कदम बढ़ाने की देर होती है। और दीप ने चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए। दीप बताती है की सास रसाल कंवर एवं ससुर ठाकुर स्वर्गीय महेंद्र सिंह चौहान ने हमेशा से ही सपोर्ट करके अपने पैरों पर आर्थिक रूप से खड़े होने के लिए मनोबल बढ़ाया। आज उन्हीं के साथ के कारण में यहा तक पहुंची हूं। हाल ही में अतंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दीप को अवार्ड से नवाजा गया। जिसका सारा श्रेय दीप ने अपने सास-ससुर को दिया। दीप बताती है की पति दिलीप सिंह चौहान हमेशा उनके साथ खड़े रहते है। राजपूत परिवार से होने के बाद भी दीप ने समजा में योगदान दिया और महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी।
दीप बताती है की वह बहुत लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्यों में भूमिका निभा रही हैं। दीप का उद्देश्य है कि वह ग्रीन जयपुर एवं क्लीन जयपुर का मैसेज देते हुए सभी लोगों को मोटिवेट करें ताकी लोग आगे आए और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। दीप ने 15 अगस्त 2022 को अपनी कॉलोनी में डिवाइडर पर सड़क के बीच में पौधा रोपण करने की पहल की इस दौरान लगभग 500- पौधे लगाएं गए। जयपुर के लिए यह एक नई पहल थी जो किसी महिला द्वारा की गई थी। इसके बाद दीप ने अपनी क्षेत्र की महिलाओं को इसके लिए प्ररित किया और महिलाओं के साथ मिलकर डिवाइडर पर पौधे लगाने का कार्य आरंभ किया। इस कार्य में दीप का सहयोग दुकानदारों द्वरा भी किया गया।
स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए पति के माध्यम से क्षेत्र में एक साइकिल राइडर्स ग्रुप की शुरुआत की। दीप ने अपने आप को आर्थिक निर्भर बनाने के लिए घर पर ही एक ब्यूटी पार्लर शुरू किया। इसके साथ ही क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया और क्षेत्र में सफाई की। दीप सामाजिक गतिविधियां जैसे रक्तदान शिविर, पक्षियों के लिए परिंडा एवं दाना पानी की व्यवस्था करना आदि में अपनी भूमिका निभा रही है। इस खेल के बीच गहलोत गुट व पायलट गुट के नेताओं का भविष्य अटका पड़ा है। वहीं दूसरी और गहलोत और पायलट के बीच सुलह को लेकर आलाकमान हर संभव प्रयास कर रहा है।