ओडिशा के बालासोर में 2 यात्री ट्रेनों और 1 मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचावकर्मी लोगों को फंसे हुए लोगों को निकाल रहे है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या करीब 261 हो गई है। शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और मालगाड़ी इस हादसे का शिकार हुई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
Odisha Train Accident: बेपटरी हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 3 ट्रेन हुई शिकार, 261 की मौत
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बालासोर की इस दर्दनाक घटना के बाद राज्य में आज एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
सैंकड़ों जिंदगियों का आखिरी सफर, कहीं हाथ गिरा तो कहीं पैर, शुरु हुआ ट्रेन एक्सीडेंट पर सियासती बैर
हादसे के बाद से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे को लेकर मांग शुरु हो गई है। टीएमसी और लेफ्ट ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांग लिया है। वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी भी रेल मंत्री के इस्तीफे को लेकर समर्थन में आ गई है। आरजेडी ने मोदी सरकार को घेरे में लेते हुए ट्वीट किया कि 'कवच में भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!'