MI vs RR : IPL 2024 –आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही है। रॉयल्स ने लगातार तीसरे मैच में जीत दर्ज कर ली है। सोमवार, 01 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। युवा भारतीय खिलाड़ी रियान पराग एक बार फिर राजस्थान की जीत के हीरो बने। सीजन के अभी तक खेले गए तीनों मुकाबले में पराग ने क्रमशः 43, 84* और अब 54* रनों की परियां खेली है।
रियान पराग का राजस्थान रॉयल्स के साथ यह लगातार तीसरा सीजन है। पराग का आईपीएल डेब्यू भी राजस्थान रॉयल्स से ही हुआ है। इससे पहले के दो सीजन में वह टीम के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे थे, जहां उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता रखने में सफल नहीं हो सके। ऐसे में एक बार फिर रॉयल्स ने पराग पर भरोसा जताया है और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में भी प्रमोट किया है।
यह भी पढ़े: RR vs DC : रियान पराग ने ध्वस्त किया कैप्टन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में मचाया बवंडर
ऑरेंज कैप अब पराग के सिर
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब ऑरेंज कैप 22 वर्षीय रियान पराग के पास आ गई है। गौरतलब है कि आईपीएल में ऑरेंज कैप सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के पास रहती है। हालांकि, अभी सीजन चल रहा है और कई मैच बाकी है, तो ऑरेंज कैप इधर-उधर होती रहेगी। लेकिन, जिस तरह से रियान पराग इस सीजन में प्रचंड फॉर्म में दिखाई दे रहे है, उसे देखते हुए उनके लिए सीजन खत्म होने तक ऑरेंज कैप पर परमानेंट कब्जा करना कठिन नहीं होगा।
यह भी पढ़े: कौन है तनुश कोटियन, जिन्हें Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए खेमे में दी जगह
39 गेंदों में ठोके नाबाद 54 रन
रियान पराग के अब मौजूदा सीजन में खेले 3 मैचों में कुल 181 रन हो गए है। वह बल्लेबाजों की लिस्ट में आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ शीर्ष पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के लिए 181-181 रन हो गए है। बता दे, मुम्बई के खिलाफ मैच में पराग ने 39 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 54 रन बनाये और टीम को चौके के साथ जीत दिलाई। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 138.46 का रहा। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके-3 छक्के देखने को मिले।