REET Mains Level 2 Result 2023 राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से घोषित कर दिया गया। जिन केंडिडेट्स ने राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फाॅर टीचर्स लेवल 2 में भाग लिया था उनका परिणाम घोषित किया गया। यह परिणाम केंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने को मिल सकता है। अभी तक रीट मेन्स लेवल 2 के सिर्फ एसएसटी के परिणाम ही घोषित हुए हैं। इस रिक्रूटमेंट से लेवल 2 के अपर प्राइमरी टीचर्स के 4712 पद भरे जाएंगे।
रीट मेन्स लेवल 2 में 2023 के अभी एसएसटी के परिणाम घोषित हुए हैं। बोर्ड ने साथ ही कट आॅफ माक्र्स भी जारी कर दिए हैं। जो भी इस राउंड में सलेक्ट हो गया है वो अब डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाएगा।
तब हुई थी परीक्षा
रीट की लेवल 2 की परीक्षा फरवरी में 25 से 28 और 1 मार्च को आयोजित की गई थी। दो पारियों में आयोजित इस परीक्षा की पहली शिफ्ट 9.30 से 12 और दूसरी शिफ्ट 3 से 5.30 थी।